रोमांटिक कहानियां सुनिए और सीखिए फैमिली प्लानिंग के तरीके. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत लोगों को जागरुक करने का अनोखा तरीका निकाला है.

-जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में मिड मीडिया कैंपेन की हुई शुरुआत

allahabad@inext.co.in
PRAYAGRAJ : रोमांटिक कहानियां सुनिए और सीखिए फैमिली प्लानिंग के तरीके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत लोगों को जागरुक करने का अनोखा तरीका निकाला है। इसमें टोल फ्री नंबर पर कॉल करते ही प्यार भरी रोमांटिक कहानियां सुनने को मिलती हैं। साथ ही दंपत्तियों को उनके गर्भ निरोधक से जुड़े सवालों के जवाब भी मिल जाते हैं। सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई ने शुक्रवार को कैंपेन का उदघाटन किया।

ताकि सुनने में आए इंट्रेस्ट

लोगों को टोल फ्री नंबर 9643425425 पर कॉल करना होगा और रोमांटिक कहानियां सुनानी शुरू हो जाएंगी। बताया गया कि मिड मीडिया कार्यक्रम पीएसआई यानी पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल के सहयोग से कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को फैमिली प्लानिंग के बारे में जागरुक करना है।

दो टीमें करेंगी काम

जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षित दो टीम काम करेंगी। हर एक टीम प्रतिदिन सौ योग्य दंपति से संपर्क कर उन्हें फैमिली प्लानिंग तथा परिवार कल्याण के बारे में बताएगी। टीम द्वारा मनोरंजक तरीके से उन्हें परिवार कल्याण की जानकारी दी जाएगी। इसमें सुहाना सफर, लूडो खेल, बास्केट ऑफ चॉइस के साथ महिलाओं के लिए मनमोहक मेहंदी का प्रयोग किया जाएगा। यह कार्यक्रम 28 दिन तक चलाया जाएगा। उद्घाटन पर एसीएमओ डा। सत्येन्द्र राय, एनयूएचएम नोडल डॉ। अनिल संथानी, डॉ। मीसम जैदी, हिंमांशु श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, मुरलीधर, अशरफ हुसैन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive