Bareilly: बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर की लॉबी की ग्रिल में फंदे से लटक कर जान दे दी. फंदा महिला की चुनरी से ही बना था. घर के किचन में आंटा भी गुथा मिला है. आशंका जाहिर की जा रही है कि मामला आत्महत्या का है. पुलिस केस की इंक्वायरी में जुट गई है. मृतक महिला की पहचान दीप्ति गुप्ता के रूप में हुई है. दीप्ति गुप्ता के पति का नाम अमित गुप्ता है. अमित गुप्ता चूल्हे और कोयले का व्यवसाय करता है.


चार साल पहले हुई थी शादी


अमित गुप्ता के पिता का नाम रूपराम गुप्ता है। अमित के दो भाई हैं जिनमें से एक भाई उमाशंकर ऊपरी मंजिल पर और दूसरा भाई नीचे की मंजिल पर रहता है। वही दीप्ति के पिता का नाम सुभाष चंद है। उसका मायका बिसौली बदायू में है। दीप्ति की अमित से चार साल पहले शादी हुई थी। दीप्ति की एक ढाई साल की बेटी और सात माह का एक बेटा है। बताया जा रहा है कि सैटरडे रात में परिवार के सभी लोग सो गए। सुबह जब अमित जागा तो पाया कि दीप्ति ने लॉबी की ग्रिल से चुनरी के फंदे से लटकी हुई थी। उसने तुंरत अपने परिवार को इस बारे में बताया और दीप्ति को ग्रिल से उतारकर उसके गले से चुनरी निकाली। उसके बाद उसे पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घर के किचन में आटा गुथा हुआ मिला है जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि दीप्ति ने सुबह नाश्ता बनाने की तैयारी की लेकिन जा जाने उसके मन में क्या आया कि उसने आत्महत्या कर ली। ससुराल में था विवाद

बताया जा रहा है कि दीप्ति ने यह आंटा रात में ही गुथा था लेकिन किसी नाराजगी के कारण उसने रात को खाना नहीं बनाया था। दीप्ति के पिता सुभाष चंद ने बताया कि दीप्ति का उसके पति से कोई विवाद नहीं था लेकिन ससुराल के कुछ अन्य सदस्यों से उसका विवाद रहता था। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दीप्ति ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। आत्महत्या है तो फिर क्यों? पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के बाद फैमिली को सौंप दिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लगा रही है।

Posted By: Inextlive