सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कम्‍युनिटी नियमों का हवाला देते हुए कुछ हिंदु संगठनों के पेजों को रिमूव कर दिया है. इसके विरोध में इन पेजों को फॉलो करने वाले एफबी यूजर्स ने साइट पर सलेक्टिव सेंसरशिप का आरोप लगाया.


फेसबुक ने हटाए आपत्तिजनक पेजदुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने हिंदुवादी कंटेट को प्रसारित करने वाले फेसबुक पेजों को रिमूव कर दिया है. इसके साथ ही फेसबुक हिंदु संगठनों के सदस्यों के प्रोफाइलों को भी ब्लॉक कर रहा है. गौरतलब है कि साइट ने आरएसएस और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से जुड़े दो पैरोडी पेजों को बंद कर दिया है. साइट ने कहा है कि यह पेज फेसबुक के कम्यूनिटी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इसलिए इन पेजों को रिमूव किया गया है. साइट पर सलेक्टिव सेंसरशिप का आरोप
इन अकाउंट्स और पेजों के रिमूव होने के बाद इनसे जुड़े फेसबुक यूजर्स ने इसे सलेक्टिव सेंसरशिप करार दिया है. गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी के पेज को एक लाख लोगों द्वारा फॉलो किया जा रहा था. इसके साथ ही इस पेज की रीच 50 लाख लोगों तक थी. इस पेज के रिमूवल पर साइट का कहना है कि फेसबुक पर सुब्रमण्यम स्वामी का वैरिफाइड अकाउंट नही है. एफबी यूजर्स किसी खास सेलिब्रिटी के समर्थन में पेज क्रिएट कर सकते हैं लेकिन उस पेज को किसी भी कंडीशन में ऑफिशियल पेज नहीं कहा जा सकता है. इसलिए पेज को रिमूव किया गया है. वहीं दूसरी ओर इस पेज को चलाने वाले ग्रुप शंखनाद का कहना है कि उनके पेज की खास तौर पर निशाना बनाया गया है क्योंकि सुब्रमण्यम स्वामी के नाम से चलाए जा रहे अन्य पेजों को रिमूव नहीं किया गया है. कौन से नियम हैं रिमूवल के जिम्मेदारफेसबुक के कम्यूनिटी नियमों के तहत साइट पर किसी यूजर या पेज को किसी धर्म, जाति, रंग-भेद, लिंग और राष्ट्रीय मूल पर हमला करने की अनुमति नही है. इयके साथ ही कोई भी पेज को हिंसा या पोर्नाग्राफी को बढ़ावा देने की स्थिति में बैन किया जा सकता है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra