Indian stars पर चढ़ा पहली Indian GP का fever. Force India और नारायन कार्तिकेयन का करेंगे support.


पहली इंडियन ग्र्रैंप्रि. का फीवर अब देश के दिग्गज स्पोट्र्समेन पर भी चढ़ गया है, जिन्होंने इस रेपुटेड इवेंट का खुले दिल से स्वागत किया है. चाहे खेल रत्न अवार्डी शूटर गगन नारंग हों, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया या फिर एक्सपीरिएंस्ड गोल्फर जीव मिल्खा सिंह, सभी का मानना है कि यह इवेंट इंडिया की इमेज बदल देगा. अपने गेम्स के प्रति कमिटमेंट के चलते ये प्लेयर भले ही रेस देखने नहीं जा पाएंगे, लेकिन ये सभी घरेलू टीम फोर्स इंडिया और देश के पहले एफ-1 ड्रावइर नारायन कार्तिकेयन का सपोर्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इंडियन ग्र्रैंप्रि. के बारे में इनकी क्या है राय. स्टार ड्राइवर्स को देखने का मौका
गगन नारंग को खुशी है कि लोगों को फॉर्मूला-1 के स्टार ड्राइवर्स को देखने का मौका मिलेगा. इस शूटर ने कहा, ‘यह अच्छी खबर है कि फॉर्मूला-1 इस वीकेंड इंडिया में डेब्यू कर रहा है. कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद यह इंडिया में होने जा रहा सबसे बड़ा इवेंट है. हम इंडियंस के लिए स्टार ड्राइवर्स को देखने का यह बेहतरीन मौका है. मैं फॉर्मूला-1 को टीवी पर फॉलो करता हूं. मैं कभी रेस ट्रैक पर नहीं गया, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेजोड़ अहसास होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं एरटन सेना का बड़ा फैन हूं. मुझे फेलिप मासा भी पसंद हैं. वेटेल युवा चैंपियन है. यह देखना रोमांचक होगा कि वह क्या करता है, माइकल शूमाकर प्वॉइंट्स जुटा पाते हैं या नहीं और इससे भी बढक़र यह कि फोर्स इंडिया का परफॉर्मेंस कैसा रहता है.’ ‘Proud to be an Indian’ इंडियन फुटबॉल टीम के फॉर्मर कैप्टन बाईचुंग भूटिया ने कहा कि इतने बड़े कांप्टीशन का आयोजन देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा, ‘मैं फॉर्मूला-1 का बड़ा सपोर्टर हूं. एक इंडियन होने के नाते फॉर्मूला-1 का देश में आना बेहद इंपॉर्टेंट है. मैं हाल ही में म्यूनिख में चैरिटी मैच के दौरान माइकल शूमाकर से मिला था. मैं एड्रियन सुतिल और जियानकार्लो फिसिचेला से भी मिल चुका हूं. मैं नारायण कार्तिकेयन और फोर्स इंडिया को अच्छा परफॉर्म करते हुए देखना चाहता हूं.’‘It is fantastic for India’


इंडियन गोल्फर जीव मिल्खा सिंह मोटर स्पोट्र्स के फैन तो नहीं है, लेकिन उन्होंने इंडिया में रेस लाने के लिए ऑर्गनाइजर्स को बधाई दी. जीव ने मलेशिया से कहा, ‘यह देश के लिए बहुत बढिय़ा मौका है. फॉर्मूला-1 बिल्कुल सही समय पर इंडिया में डेब्यू करने जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ऑर्गनाइजर्स को फुल माक्र्स देने होंगे, जिन्होंने इसे इंडिया लाने के लिए जी जान लगाई है. ‘It is a good opportunity’ आस्ट्रेलिया में मौजूदा हॉकी प्लेयर्स तुषार खांडेकर और अर्जुन हलप्पा ने भी इंडिया में फॉर्मूला-1 के डेब्यू पर खुशी जताई. खांडेकर ने कहा, ‘यह बड़ा इवेंट है और देश के स्पोट्र्स लवर्स के लिए नए खेल का एक्सपीरिएंस लेने का अच्छा मौका है.’ हलप्पा फॉर्मूला-1 के फैन हैं और वह दुखी हैं कि वह रेस नहीं देख पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं इसका दीवाना हूं और इसे लगातार फॉलो कर रहा हूं. मैं सिंगापुर ग्रैंप्रि. देखने जाना चाहता था लेकिन नहीं जा पाया.’‘I am very excited’  इंडियन वुमेन टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को रेस देखने के लिए ऑफिशियल इनविटेशन मिला है और उनका कहना है कि वह दुनिया भर में फॉर्मूला-1 के फैंस की तादाद से काफी इंप्रेस हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी सरजमीं पर फॉर्मूला-1 रेस देखने को लेकर उत्साहित हूं. पिछले साल फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप को दुनिया में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था. बेशक मैं सहारा फोर्स इंडिया का सपोर्ट कर रही हूं.’ ‘बढ़ेगी इंडिया की साख’

इंडिया के डेविस कप हीरो रोहन बोपन्ना माइकल शूमाकर के फैन हैं. इसके अलावा उन्हें फेलिप मासा भी पसंद है. उन्होंने कहा, ‘एफ-1 की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इंडिया में भी इसे बड़ी संख्या में सपोर्ट मिलेगा. इस तरह के हाई कैलिबर वाले इवेंट को होस्ट करना बड़ी बात है. इसकी सक्सेस से इंडिया को इंटरनेशनल होस्ट के तौर पर पहचान मिलेगी.’

 

Posted By: Divyanshu Bhard