रिचा चड्ढा ने हिंदुत्व को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक विवादित बयान दिया था। जिसके चलते कुछ ट्विटर यूजर्स ने उन्हें यौन उत्पीड़न करने तक की धमकी दे डाली थी। फरहान अख्तर ने रिचा चड्ढा के इसी मामले पर उनका साथ देते हुए एक ट्विट जारी किया है। जानें फरहान किस तरह सोशल मीडिया पर रिचा का समर्थन कर रहे हैं।

फरहान ने रिचा के ट्विट पर कहा
मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर और एक्टर फरहान अख्तर ने ट्विटर के मेनेजमेंट पर सवाल उठाया। रिचा चड्ढा के ट्विट पर हुई अभद्र भाषा के प्रयोग के खिलाफ फरहान ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। फरहान ने अपने ट्विटर से पोस्ट कर लिखा 'अगर ये सब अच्छे के लिए हो रहा है, तो उन्हें अपने रेगुलेसंस को लेकर स्मार्ट होना होगा। यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी को ऐसे ही नहीं जाने देना चाहिए बिना सजा दिए।' इस तरह फरहान ने ट्विटर पर रिचा चड्ढा का बचाव किया। बता दें कि अभिनेत्री रिचा चड्ढा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। इन्होंने फिल्म फुकरे से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और अब बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बन गई हैं।

Top management at Twitter must regroup and decide what they’d like their service to be remembered for.
If it’s for good, then they need to get smarter in its regulation. Rape and death threats cannot be allowed or go unpunished. @twitter @TwitterIndia

— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 10, 2018


ये था रिचा यौन उत्पीड़न धमकी मामला
रिचा ने अपने ट्विटर हैंडल से हिंदू समाज को लेकर काफी विवादित बयान दे डाला था। उनके इस बयान से कई हिंदुओं को आपत्ती थी। इसलिए उन लोगों ने रिचा के ट्विट पर ही उन्हें यौन उत्पीड़न और जान से मार डालने की धमकी देना शुरू कर दिया। रिचा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्विट कर लिखा 'हां मैं भारत में हिंदू धर्म को खतरा। हिंदू धर्म को खतरा है हिंदुत्ववादियों से। धर्म बचाओ, हिंदुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी।'रिचा के इस ट्विट पर हिंदू समर्थकों ने उन्हें काफी ट्रोल किया और धमकी देना शुरू कर दिया।

हाँ है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा।हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी।

— TheRichaChadha (@RichaChadha) May 5, 2018


रिचा ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
रिचा चड्ढा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक और पोस्ट किया और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। इस पोस्ट में रिचा ने लिखा 'मैं पॉपुलर हूं तब भी तो आप मुझे खोज कर यहां टिप्पणी करने आ गए। बहुत हंसी आती है जब 10 रुपये की नौकरी करने वाले अपनी शकल और नाम न इस्तेमाल कर पाने वाले, एक सेल्फ मेड लड़की पर आरोप लगाने के लिए बिल से बाहर आ जाते हैं। मैं सौ रुपया देती हूं ठीक है। ट्विट न करें वर्ना और बेइज्जती होगी।'

मैं popular हूँ तब भी तो आप मुझे खोज के यहाँ टिप्पणी करने आये?बहुत हँसी आती है जब 10 रुपये की नौकरी करने वाले,अपनी असली शकल/नाम न इस्तेमाल कर पाने वाले,एक सेल्फ़ मेड लड़की आरोप लगाने के लिए बिल से बाहर आ जाते हैं!मैं सौ रुपया देती हूँ ठीक है ?ट्वीट न करें और बेइज़्ज़ती होगी।😂 https://t.co/dFhwnwbLE2

— TheRichaChadha (@RichaChadha) May 11, 2018
अब तक इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
रिचा चड्ढा ने बिना गॉड फादर के बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। रिचा ने फिल्म फुकरे से फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई उसके बाद वो फुकरे रिटर्न्स में भी नजर आईं। फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, गोलियों की रासलीला रामलीला, मसान, दास देव, सरबजीत, और राख जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल रिचा और एक्टर अली फजल के एक दूसरे को डेट करने की काफी खबरे आ रही हैं।
Movie Review: दास देव को 'देवदास' मत समझना! यहां रोमांस कम, क्राइम-थ्रिलर है ज्यादा
पीछा करने वालों को हीरोइन ने लगाई फटकार, इन 5 सितारों ने तोड़े फैंस के फोन कभी दिया मार

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma