फरीदाबाद में पटाखा बाजार में आग लगने से करीब 250 दुकानें जलकर राख हो गईं. इसके साथ ही करीब 20 गाड़‍ियां भी आग के हवाले हो गई हैं. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही मिली है.


15 मिनट में राख हुआ पटाखा बाजारफरीदाबाद के एनआईटी दशहरा मैदान में लगा पटाखा बाजार शॉर्ट सर्किट की वजह से थोड़ी ही देर में पूरा मार्केट जलकर खाक हो गया है. यह हादसा मंगलवार शाम को साढ़े छह बजे घटा जब मैदान में मौजूद एक खंबे से शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके बाद कुछ ही देर में पटाखों से भरी दुकानें धू-धू करके जलने लगीं और सिर्फ आधे घंटे में पूरा मार्केट राख में तब्दील हो गया. गौरतलब है कि फायरबिग्रेड की गाड़ियों को पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया. पुलिस पर हुई पत्थरबाजी
दमकलकर्मियों के घटनास्थल पर लेट पहुंचने की वजह से दुकानदारों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की. इसके साथ ही आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ के साथ लूटपाट की घटनाएं भी देखने को मिलीं. गौरतलब है कि सुरक्षा इंतजामों में कमी होने के कारण इतनी बड़ी घटना सामने आई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार बिजली की तार में हुए शॉर्ट सर्किट होने से दुकान नंबर 10 में सबसे पहले आग लगी. इसके बाद एक के बाद एक दुकान आग की चपेट में आती रही. हालांकि इस मामले में कोई हताहत नही हुआ है.धुआं-धुआं हो गया फरीदाबाद


फरीदाबाद के एनआईटी मैदान के आसपास का इलाका पटाखा बाजार में आग लगने से रंगीन धुएं से भर गया है. आग लगते ही लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra