-कानपुर पहुंचे राष्ट्रीय किसान परिषद के अध्यक्ष डॉ। प्रवीण तोगडि़या ने कहा किसान अब जुल्म नहीं सहेगा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : बीते पांच सालों में 52 हजार से ज्यादा किसानों ने कर्ज तले दबकर आत्महत्या की है। यह आत्महत्या नहीं बल्कि मोदी सरकार का नरसंहार है। देश का किसान अब जुल्म नहीं सहेगा, बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। ये बातें राष्ट्रीय किसान परिषद के अध्यक्ष डॉ। प्रवीण तोगडि़या ने कहीं। वह वेडनसडे को कोयला नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्जमुक्ति, सीटू से डेढ़ गुना भुगतान, अन्ना पशुओं से मुक्ति व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना उनकी 4 प्रमुख मांगें हैं।

राजनीतिक पाटीर् का एलान

सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर विवादित जमीन को छोड़कर बाकी जमीन का अधिग्रहण चाहती है, यह तो वही हुआ कि दूध चाहिए और जरूरतमंद को कागज पर गाय का चित्र बनाकर दे दो। कहा कि राम मंदिर पर सरकार केवल बहानेबाजी कर रही। बोले, 9 फरवरी को वह दिल्ली में राजनीतिक दल का एलान करेंगे और लोकसभा चुनाव में यूपी की हर सीट पर उनका प्रत्याशी होगा। वह हर जगह घूम-घूमकर किसानों को जागृत करेंगे। 2019 में किसान व देश का युवा ही सरकार तय करेगा।

Posted By: Inextlive