KANPUR : भीषण बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को तबाह कर दिया है। जिला प्रशासन ने करीब पौने तीन करोड़ से कम धनराशि का आंकलन किया है। सचिव व राहत आयुक्त को थर्सडे को भेजी गई रिपोर्ट में जिला प्रशासन ने किसानों को ख् करोड़ म्7 लाख 89 हजार ब्00 रुपए नुकसान का आंकलन किया है। इस संबंध में डीएम डॉ। रोशन जैकब ने अपनी रिपोर्ट आयुक्त को भेज दी है। रिपोर्ट के अनुसार फ्म्,ब्00 हेक्टेयर एरिया की खेती प्रभावित हुई है। प्रशासन ने शासन से फ् करोड़ का बजट किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे के तौर पर मांगा है। हालांकि, दूसरी बार शासन को भेजी गई रिपोर्ट किसी के गले नहीं उतर रही है। आक्रोशित किसानों के अनुसार दूसरी बार भी रिपोर्ट दफ्तर में बैठकर तैयार की गई है। नई रिपोर्ट में गेंहू की फसल 88 परसेंट, जौं 89 परसेंट, चना व मटर 9क्-9क् परसेंट, मसूर 9ख् परसेंट जबकि सरसों की फसल भ्ख् परसेंट प्रभावित होने की जानकारी शासन को दी गई है।

Posted By: Inextlive