लड़कियों पर विवादास्पद बयान देने के बाद डर गए हैं फारुख अब्दुल्ला बोले सैक्रेटरी तक नहीं रखेगें किसी महिला


कही जेल ना जाना पड़ जाएयौन शोषण के आरोपों में घिरे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके गांगुली पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में खुद केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल उन्होंने कहा है कि अब उन्हें लड़कियों से बात करते हुए डर लगता है. इस वजह से कहीं हम भी जेल न पहुंच जाएं.माफी मांगेंगे
उन्होंने कहा कि वह अब अपने पास भी किसी महिला सैक्रेटरी को रखना पसंद नहीं करेंगे. फारुख का कहना था कि देश में इस तरह की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसे में किसी लड़की से बात करते हुए भी डर लगता है. लेकिन इस बयान पर जब विपक्ष ने उनकी आलोचना की तो उन्होंने तुरंत अपने बयान से पलटी मारी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि फारुख जल्द ही इस बयान पर माफी मांगेंगे. हालांकि फारुख ने साफ तौर पर इसके लिए महिलाओं या लड़कियों को नहीं बल्कि समाज को जिम्मेदार ठहराया है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma