prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने रैंप पर प्रकृति के विविध रंग पेश किए. किसी ने पत्तियों को अपनी ड्रेस डिजाइन का हिस्सा बनाया तो किसी ने तितलियों को. किसी ने दुनिया के विभिन्न पर्यटन स्थलों को बाटिक पेंटिग के जरिए दिखाने का प्रयास किया तो किसी ने सुई को सपनों की उड़ान का हिस्सा बना लिया.

प्रकृति के विभिन्न पक्षों को दिखाया

यह अवसर था सेंटर पर आयोजित फैशन शो का. इसमें छात्राओं ने अपने फाइनल रेंज कलेक्शन की शानदार प्रस्तुति दी. सेंटर की अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं ने अपने द्वारा डिजाइन किए हुए वस्त्रों की प्रस्तुति फैशन शो के रूप में की. शो की मुख्य थीम प्रकृति के विभिन्न पक्षों को रखा गया था. हर छात्रा ने अपने द्वारा तय की गई थीम के आठ परिधान प्रस्तुत किए. कुछ छात्राओं ने परिधानों की डिजाइनिंग और स्टिचिंग को लेकर नए और रोचक प्रयोग किए. फैशन शो का शुभारम्भ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की निदेशक प्रो. नीलम यादव ने किया. इस अवसर पर सेंटर इंचार्ज मिताली, डॉ. धनंजय चोपड़ा, डॉ. सृष्टि पुरवार, आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

Posted By: Vijay Pandey