दुनिया में कई ऐसे एयरक्राफ्ट हैं जो ध्‍वनि की रफ्तार को भी मात दे देते हैं। कई ऐसे है जो एक घंटे के अंदर दुनिया के किसी भी कोने पर पहुंच कर टार्गेट को नष्‍ट कर सकते हैं। हम आप को आज दुनिया के सबसे तेज उड़ने वाले एयरक्राफ्ट से मिलवाने जा रहे हैं।


नासा स्पेस शटलनासा का स्पेस शटल 7.8 मिलियन पाउंड का है जिसे दो रॉकेट बूस्टर के साथ लॉन्च किया गया था। ये स्पेस शटल ध्वनि की रफ्तार से 1.3 गुना तेज चलता है। नासा एक्स 43 एये जहाज नासा के हाईपरसोनिक फ्लाइट रिसर्च प्रोग्राम का हिस्सा था। इसमें सुपरसोनिक रेमजेट इंजन लगा हुआ था। ये जहाज ध्वनि से कई गुना तेज गति से चलता है। एक्स 51ए बेवराइडरयूएस एयरफोर्स के एक सुपरसोनिक 2013 में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। जहाज ने 230 नॉटिकल मील की दूरी मात्र छह मिनट में तय कर ली। पर पेसिफिक ओसन में ये जहाज क्रैश हो गया। एसआर 71


एसआर 71 एयरक्राफ्ट का निकनेम ब्लैक बर्ड है। ये अभी तक का सबसे तेज उड़ान भरने वाला एयरक्राफ्ट है। 85069 की ऊंचाई पर उड़ान भर कर इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये। मिग 31 इस एयरक्राफ्ट को लॉन्ग रेंज के लिये तैयार किया गया था। ये टू सीटर फाइटर जेट है। इसकी रफ्तार 3000 किलोमीटर प्रति घंटा है। 1981 में सोवियत यूनियन इसे दुनिया के सामने लाई थी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra