अपने देश में हम इंटरनेट की स्‍पीड को लेकर अकसर शिकायत करते रहते हैं. ट्राई भी कई बार ब्राडबैंड की स्‍पीड को लेकर निर्देश जारी कर चुका है. बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. आइए जानते हैं किस देश में इंटरनेट की क्‍या स्‍पीड है.


हांगकांग नंबर वन63.6 एमबीपीएस स्पीड के साथ हांगकांग में सबसे ज्यादा तेज इंटरनेट चलता है. इसके बाद जापान का नंबर आता है तीसरे नंबर पर रोमानिया है. दुनिया में महाशक्ति कहलाने वाला देश अमेरिका इंटरनेट स्पीड के मामले में टॉप टेन में अपनी जगह नहीं बना पाया है. जाहिर सी बात है फिर भारत की स्पीड तो धीमे होनी ही है. इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत दुनिया में 109वें पायदान पर आता है. हालांकि वह चीन से इस मामले में काफी आगे हैं. चीन में इंटरनेट स्पीड 8.3 एमबीपीएस ही है.किस देश में कितना तेज इंटरनेटहांगकांग- 63.6 Mbpsजापान- 50 Mbpsरोमानिया- 47.9 Mbpsसाउथ कोरिया- 44.8 Mbpsलातविया- 44:2 Mbpsसिंगापुर- 41:1 Mbpsस्विटजरलैंड- 40.3 Mbpsबुल्गारिया- 38.2 Mbpsनीदरलैंड- 38.2 Mbpsबेल्जियम- 38 Mbpsअमेरिका- 36.6 Mbpsब्रिटेन- 36.3 Mbpsभारत- 10.6 Mbps

Posted By: Satyendra Kumar Singh