Meerut : नौचंदी थाना क्षेत्र में आरटीओ के सामने स्टील कारोबारी पिता और पुत्र को दिन-दहाड़े गोली मार दी गई. जिसमें गोली कारोबारी के कान को छूती हुई और उसके बेटे के पेट में लगी. गोली चलते ही आसपास भगदड़ मच गई. गोली मारने वाले लोगों का पीछा भी किया गया लेकिन वे भाग निकले. वहीं सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी पहुंचे. पूरे मामले के तार पुराने मर्डर केस से जुड़े हैं. पुलिस आरोपी की धरपकड़ को दबिश देने में जुटी है.

यह था मामला
जाकिर कॉलोनी में रहने वाले इमरान पुत्र वाहब की आरटीओ के सामने इमरान स्टील्स वर्क्स के नाम से दुकान है। इमरान मंगलवार की दोपहर अपने पिता वाहब के साथ बैठा खाना खाने की तैयारी कर रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक आए और इमरान व वाहब पर पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें इमरान को पेट में एक गोली लगी और एक गोली वाहब के कान को छूती हुई निकल गई। गोली की आवाज और शोर सुनकर आसपास के लोग भाग खड़े हुए।

अस्पताल ले गए
आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वहीं इमरान को तुरंत संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीडि़त वाहब ने बताया कि गोली मारने वाला जावेद था। जिसका भाई नदीम अपनी पत्नी व सास के कत्ल के चक्कर में जेल में है। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। जिसका रात तक कोई सुराग नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस दबिश ही दे रही है।

कत्ल से जुड़ा मामला
31 मार्च की रात को करीब ढाई बजे सेक्टर बारह शास्त्री नगर में रहने वाले नदीम ने अपनी पत्नी शैला और सास शाहजहां बेगम की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। इमरान और शैला के प्रेम संबंध थे, जिसके चलते नदीम ने यह कदम उठाया था। शैला को मना करने पर भी वह नहीं मान रही थी। वहीं इमरान ने नदीम पर गोली भी चलवा दी थी। लेकिन पुलिस को तहरीर नहीं दिए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि नदीम के भाई जावेद ने बदला लेने के लिए यह वारदात की है।

 

Posted By: Inextlive