एसटीपी निर्माण पर पार्षदों ने उठाए सवाल

ALLAHABAD: नेशनल गंगा रीवर बेसिन अथॉरिटी द्वारा सीवरेज डिस्ट्रिक्ट सी योजना अंतर्गत कराए जा रहे सीवर निर्माण को लेकर पार्षदों ने सवाल उठाया है। पार्षदों का कहना है कि जिस स्पीड से काम हो रहा है, उससे बरसात से पहले काम पूरा नहीं हो पाएगा और इस साल भी अल्लापुर, बघाड़ा, गोविंदपुर एरिया बरसात के पानी में डूबेगा।

इन एरिया में बिछनी है सीवर लाइन

सिटी के अल्लापुर, बघाड़ा, ढहरहरिया, गोविंदपुर, ओम गायत्री नगर, सलोरी, पूरा गड़ेरिया, स्वराजनगर, शिवकुटी आदि एरिया में सीवर लाइन बिछना है। वहीं क्ब् एमएलडी का एसटीपी भी बनना है। सलोरी के पास क्ब् एमएलडी का एसटीपी बनाने का काम शुरू हो गया है। शनिवार को पार्षद शिवसेवक सिंह के नेतृत्व में कुछ पार्षदों के टीम ने सलोरी पहुंच कर निर्माण कार्य देखा। जहां केवल ख्0 मजदूर ही काम कर रहे थे। पार्षदों ने पाया कि जिस स्पीड से काम चल रहा है, उस स्पीड में बरसात शुरू होने से पहले काम पूरा हो पाना असंभव है। ऐसे में पार्षद दिनेश गुप्ता, चंद्रशेखर, आनंद घिल्डियाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर काम में तेजी लाने की मांग की है।

Posted By: Inextlive