-छापे के दौरान बंद मिली कई दुकानें, कई पर मिली खामियां

-विभाग ने जारी किया नोटिस, जवाब के बाद आगे कार्रवाई

DEHRADUN: मिल रही शिकायतों के बीच आपूर्ति विभाग ने दर्जनों राशन की दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान कई राशन की दुकानें बंद पाई तो कई खुली मिली। अनियमितताओं बरतने वाली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। कहा गया है कि अभियान को जिले भर में चलाकर लापरवाही बरतने वाले राशन डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी।

तीन दुकानें बंद पाई गई

जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य के साथ पूर्ति निरीक्षक केडी जोशी ने दो दिन में करीब एक दर्जन राशन की दुकानों पर छापेमारी की। छापे के दौरान गाध्ाी रोड स्थित देशराज एंड संस, हिमालयन ग्रामोद्योग सहकारी समिति मद्रासी कॉलोनी, सचिन बंसल रेस्टकैंप की दुकान बंद पाई गई। वहीं कई दुकानें तय समय पर बंद मिली और कई दुकानों में खामियां। हालांकि कुछ नियमित संचालित भी मिली। अब अनियमितताओं बरतने वाले दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीएसओ का कहना है कि बंद दुकानों को नोटिस जारी करने के साथ ही कुछ की सिक्योरिटी भी जब्त की जा रही है।

Posted By: Inextlive