-प्रेमनगर थाना एरिया से दो छात्र गायब, पुलिस कर रही तलाश

बरेली- परीक्षाएं नजदीक आने के बाद से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स दोनों की टेंशन बढ़ गई है। पेरेंट्स स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का दबाव बना रहे हैं, इससे स्टूडेंट्स की परेशानी और बढ़ गई है। पढ़ाई के बोझ और पेरेंट्स के दबाव के चलते स्टूडेंट्स घर छोड़कर जाने से भी नहीं डर रहे हैं। मंडे शाम को ऐसे ही दो मामले प्रेमनगर थाना एरिया में सामने आए हैं, जिसमें पढ़ाई न करने पर जब पेरेंट्स ने स्टूडेंट्स को डांटा तो दोनों घर छोड़कर चले गए। दोनों के परिजनों ने प्रेमनगर थाना में गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

कुछ बनकर ही लौटूंगा

शाहबाद प्रेमनगर में रहने वाले खिलौना कारोबारी का बेटा आईसीएसई बोर्ड से दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। उसके एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। मंडे शाम को परिजनों ने उसे पढ़ाई न करने पर डांट दिया तो वह घर से नाराज होकर चला गया। उसने घर में एक नोट छोड़ा कि वह अब तभी लौटेगा, जब कुछ बन जाएगा। परिजनों ने उसकी रात भर तलाश की लेकिन वह नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। पिता का कहना है कि उसके मोबाइल से लोकेशन मिली है। वह दिल्ली में है। वहीं हार्टमन के पास रहने वाला इंटर का छात्र भी घर से नाराज होकर चला गया है। उसे भी परिजनों ने पढ़ाई न करने पर डांटा था। वह छत के रास्ते पड़ोसियों की छतों से होते हुए कहीं चला गया है। परिजनों ने उसके गायब होने की जानकारी पुलिस को दी है।

Posted By: Inextlive