-मोनू उर्फ गौरव हत्याकांड के गवाह सुशील फौजी ने अदालत में दिए बयान

-पहले कचहरी में गवाह की हत्या हो चुकी है, मैं भी अब नहीं बच पाउंगा

मेरठ :मेरी इस गवाही को अंतिम समझें, अब मुझे जिंदा रखना बड़ा मुश्किल होगा। कचहरी में पहले भी गवाह की हत्या कर दी गई थी। ये बयान डीजे बारह की अदालत में मोनू उर्फ गौरव हत्याकांड में गवाह बने सुशील फौजी ने दिए। सुशील को जिला कारागार से पुलिस कस्टडी में कचहरी तक लाया गया था। सुशील फौजी की सुरक्षा में सिविल पुलिस के अलावा पीएसी को भी लगाया गया था। प्रतिवादी के पक्ष की ओर से कोई जिरह नहीं होने से 7 नवंबर की डेट निश्चित कर दी गई है।

28 दिसंबर 2012 को सरूरपुर के कुंवर पाल के बेटे गौरव उर्फ मोनू की किनौनी चीनी मिल में गन्ना ले जाते समय हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में योगेश भदौड़ा, उनके भांजे मोनू, लीलू करनाव और अंकित को नामजद किया गया था। पुलिस सभी आरोपियों को परतापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब भी उक्त हत्याकांड में भी उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई थी। मुकदमा डीजे 11 की अदालत में अंतिम सुनवाई पर चल रहा है। सभी की गवाही हो चुकी है। डॉक्टर सुभाष हत्याकांड में जेल गए सुशील फौजी की गवाही बाकी थी। बुधवार को पुलिस ने सुशील फौजी को जिला जेल से निकालकर अदालत में पेश किया। सुशील की गवाही के दौरान प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता ने कोई जिरह नहीं की। इसलिए अदालत में इस मामले में निष्कर्ष के लिए 7 नवंबर की तिथि निश्चित कर दी है। सुशील फौजी ने बयान खत्म होने के बाद अदालत में ही बता दिया कि, योगेश भदौड़ा के सामने गवाही देने वाले नितिन उर्फ गंजा की भरी कचहरी में हत्या कर दी गई। मेरा बचना भी मुश्किल है। इसलिए आगे की गवाही के लिए जेल से आना मुमकिन नहीं होगा। हालांकि इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पहले से ही कड़े बंदोबस्त कर रखे थे। बयान कराने के बाद सुशील फौजी को सुरक्षित जेल वापस भेज दिया।

Posted By: Inextlive