-बेहटा बुजुर्ग गांव पहुंचे सीएमओ और सिंचाई मंत्री

-मुख्यमंत्री दरबार तक जाएगा बेहटा बुजुर्ग का मामला

-200 से ज्यादा लोग बुखार से पीडि़त हैं गांव में

-300 लोगों की बीते साल बुखार से हो गई थी मौत

विशारतगंज के गांव बेहटा बुजुर्ग में दो दिन में तीन मौत की सूचना पर सीएमओ और सिंचाई मंत्री ने संडे को गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सफाई रखने को भी कहा. साथ ही ग्राम प्रधान से गांव में मजदूर लगवाकर सफाई कराने के लिए भी कहा. बुखार से रईसबानों, उवैरा समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. सीएमओं ने उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो सौ से ज्यादा लोग बुखार से पीडित है. सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैम्प करेगी और दवाई उपलब्ध कराएगी.

कैंप लगाकर किया गया चेकअप

रविवार को गांव में जिला मलेरिया अधिकारी व मझगवां की स्वास्थ्य टीम ने शिविर लगाकर जांच की, जिसमें 286 लोगों के नमूने लिए गए जिसमें से 74 को मलेरिया पाया गया. ¨सचाई मंत्री ने कहा कि वे बेहटा बुजुर्ग में बुखार से हुई मौतों का मामला मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे तथा तीनो परिवारों को सहायता दिलवाने का प्रयास करेंगे.

गांव में कराई गई फांिगंग

बेहटा बुजुर्ग गांव में बुखार से तीन लोगों की मौत के बाद विभाग ने एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया. इसके साथ आसपास के गांव में भी छिड़काव कराया ताकि मच्छरों को लार्वा नाली आदि में न पनपने पाए.

Posted By: Radhika Lala