jamshedpur : राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में फ्राइडे को हर ओर तालियों की गूंज थी. मौका था श्री लेदर्स की ओर चलाए जा रहे किरन केयर-इनकरेज द गर्ल चाइल्ड सिग्नेचर कैंपेन का.

contestants ने बिखेरा जलवा
राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में फ्राइडे को हर ओर तालियों की गूंज थी। मौका था श्री लेदर्स की ओर चलाए जा रहे किरन केयर-इनकरेज द गर्ल चाइल्ड सिग्नेचर कैंपेन का। इस प्रोग्राम के दौरान सिटी की कुछ प्रसिद्ध महिलाओं को सम्मानित किया गया। म्यूजिकल परफार्मेंसेज ने प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए। श्रीलेदर्स के डायरेक्टर शेखर डे, श्री लेदर्स के मार्केटिंग जनरल मैनेजर तुषार के सरकार, केसीसी की मॉस कॉम की एचओडी डॉ नेहा तिवारी, डीबीएमएस स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर, और माउंटेनियर बिनिता सोरेन ने लैंप लाइटेनिंग करके प्रोग्राम की शुरुआत की। इसके बाद श्रीलेदर्स के फाउंडर सुरेश चंद्र डे की लाइफ पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।

कंटेस्टेंट्स ने दिखाया जलवा
सारेगामापा लिटिल चैंप्स की कंटेस्टेंट्स अरुणा, अनुष्का और अस्मिता ने संगीत की धुनों से सजे गीतों के साथ जमशेदपुराइट्स को थिरकने पर मजबूर किया। अरुणा के आशिकी टू फेम गाने तू ही ये मुझको बता देके साथ शुरू हुआ तालियों का सिलसिला जो प्रोग्राम के अंत तक बरकरार रहा।

दिया गया सम्मान
मौके पर सिटी की कुछ ऐसे नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने मेहनत और टैलेंट के बलबूते समाज में एक मुकाम हासिल किया है। प्रोग्राम में डॉ नेहा तिवारी, डीबीएमएस की प्रिंसिपल रजनी शेखर, साकची महिला थाना की इंचार्ज एम गुडिय़ा, साकची महिला पोस्ट ऑफिस की पोस्ट मास्टर एचएम पंडित, गोलमुरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की महिला ब्रांच की ब्रांच मैनेजर नवनीता दत्ता और उनकी टीम व माउंटेनियर बिनीता सोरेन को सम्मानित किया गया।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive