Christmas has arrived and you would want to do something about home decor. Don’t worry we give you tips on low budget makeover for your home...

क्रिसमस नजदीक है और उसके लिए आपने पार्टी भी प्लान कर ली होगी. पार्टी प्लान के हिसाब से घर का इंटीरियर चेंज करना चाहते हैं तो बजट की टेंशन ना लें. बिन्दास होकर तैयारियां करें क्योंकि आपके लिए हमने बात की आर्किटेक्ट कम इंटीरियर डेकोरेटर रितु दूबे भाटिया से. उन्होंने हमें दिए कुछ टिप्स जिसमें कम बजट के अन्दर ही आप अपने घर का मेकओवर क्रिसमस मूड के हिसाब से कर सकते हैं...
For a softer look
ऐसा जरूरी नहीं कि रूम का मेकओवर करने के लिए आप सिर्फ कॉस्टली चीजें ही खरीदें. बस थोड़ा स्मार्ट प्ले करें. एक थीम चूज कर लें और रूम के इंटीरियर में रेड और ग्रीन कलर इंकॉरपोरेट करते जाएं. इन कलर्स से रूम बहुत ज्यादा ब्राइट ना लगे इसलिए इन्हें बैलेंस करने के लिए आप गोल्डन, सिल्वर या फिर ग्रे कलर भी यूज कर सकते हैं. गोल्डन और सिल्वर रूम को थोड़ा शिमर लुक देगा.

Use the red and green combo

जनरली लोग होम डेकोर में न्यूट्रल कलर्स ही प्रिफर करते हैं लेकिन खास मौकों के लिए आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट तो कर ही सकते हैं. रितु का कहना है, ‘खास मौकों पर ब्राइट कलर्स फेस्टिव मूड को सेट करने का काम करते हैं और क्रिसमस तो ऐसा फेस्टिवल है जो काफी पॉजिटिव और वाइब्रेंट है. रेड और ग्रीन कलर क्रिसमस का ट्रेडिशनल कलर कॉम्बिनेशन माना जाता है इसलिए आप अपने घर में डेकोर आइटम्स से लेकर बेडशीट्स या फिर कर्टेंस तक में इस कलर कांबो को शामिल कर सकते हैं.’
Pick decorative pieces

डेकोरेटिव पीसेज में भी स्मार्टली इस कलर थीम का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे ग्लास के वास में आप रोज का एक बंच लगा सकती हैं या फिर ग्लास वास रेड या ग्रीन कलर के यूज कर सकती हैं. अगर वास कलर्ड है तो लुक को बैलेंस करने के लिए उसमें व्हाइट कलर के फ्लावर्स लगाएं या उसकी जगह ब्राउन वीड्स भी लगा सकते हैं. सेंटर टेबल पर दो डिफरेंट बाउल्स में ग्रीन और रेड स्टोन्स रख सकते हैं. इसी तरह डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए आप एक बाउल में सेब और एक बाउल में ग्रीन लेमन सजा सकते हैं.

Don’t forget your walls

इंटीरियर डेकोरेटर, अमृता शर्मा बताती हैं कि क्रिसमस के मौके पर आप ड्रॉइंग रूम की वॉल को ग्रीन रिबन, अंडे के छिलके और मिट्टी की बेल से डेकोरेट कर सकती हैं. ग्रीन रिबन से आप क्रिसमस ट्री बनाकर उसके अंदर अंडे के छिलके चिपका कर उस पर ग्रीन कलर करें. फिर मिट्टी की डिजाइनर बेल को इसके आस-पास डेकोरेट करें. अगर आप चाहती हैं कि डेकोरेशन दिखे तो वॉल के ऊपर की ओर ब्लू, ग्रीन या व्हाइट लाइट ऐसे लगाएं कि उसका फोकस डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री पर पड़े.
Budget decor tips

ड्रॉइंग रूम के कुशंस चेंज करने से बेहतर है कि रेड और ग्रीन कुशन कवर ही ले आएं. सोफे के बैकरेस्ट कवर्स खरीदने के बजाय थ्रो ओवर्स का यूज करें जैसे- रेड, ग्रीन या ब्राउन कलर की पुरानी चुन्नियां . ड्राइंग रूम की मैट्स पर ऑल्टरनेट रेड, ग्रीन और ब्राउन कलर्स की रग्स ऊपर से डाल सकते हैं. कर्टेंस को पुरानी ब्रोकेड रेड या ग्रीन साड़ी की टाई बेल्ट बनाकर कर्टेंस को बांधें. डाइनिंग टेबल पर रेड एंड ग्रीन मैट्स का ऑल्टरनेट पैटर्न क्रिएट कर सेंटर में गोल्डन कलर की मैट डालें या फिर ग्रीन और रेड नैपकिन फोल्ड्स का यूज करें. बेडरूम के बेड पर अगर रेड बेडशीट बिछा रहे हैं तो पिलो कवर ग्रीन यूज करें. बेडरूम में  रेड फ्लावर्स भी अच्छे लगेंगे.-Ritu Dubey Bhatia,Interior Decorater 

Posted By: Surabhi Yadav