DEHRADUN : नवरात्र शुरू होने के साथ ही खरीदारी का सीजन भी ऑन हो गया है. इसका सबसे ज्यादा असर ऑटो मार्केट में दिखाई दे रहा है. नवरात्र को शुभ मुहूर्त मानते हुए लोग अपने घर में सपनों की गाड़ी लाना चाहते हैं. यही वजह है कि दून के अधिकांश ऑटो शोरूम से प्रथम नवरात्र पर डिलेवरी के लिए भारी तादाद में फोर व्हीलर की बुकिंग की गई है. इसके साथ ही कस्टमर को रिझाने में ऑटो कंपनीज के बीच भी कॉम्पिटीशन कुछ कम नहीं है. फेस्टिव सीजन में कुछ कंपनीज कस्टमर्स को प्राइज में छूट दे रही हैं तो कई लक्की ड्रॉ में ढेर सारे गिफ्ट आइटम ऑफर कर रही हैं.


सूना बाजार हुआ गुलजारपिछले दिनों चल रहे श्राद्ध पक्ष के कारण ऑटो मार्केट की रौनक गायब हो गई थी, लेकिन आज से फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही ऑटो मार्केट एक बार फिर गुलजार हो गए हैं। फोक्सवॅगन कंपनी की ओर से 31 अक्टूबर तक ऑल इंडिया लेवल पर लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें हर शाम एक विनर सेलेक्ट किया जाएगा और उसे गिफ्ट में मिनी आईपैड दिया जाएगा। इसके अलावा कस्टमर को वेंटो में 20 हजार और पोलो में 10 हजार का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं तीन-तीन साल का इंश्योरेंस और वारंटी भी दी जा रही है।  मारुति दे रहा भारी डिस्काउंटफोर व्हीलर    डिस्काउंटऑल्टो            30 हजारवैगनार          25-30 हजारएसएक्सफोर    50 हजारजेन इस्टिलो   40-50 हजार
-नवरात्र पर 50 गाडिय़ों की बुकिंग हो गई है। फस्र्ट नवरात्र को 6 गाडिय़ां डिलीवरी होंगी, जबकि धनतेरस व दीपावली पर करीबन 70-80 गाडिय़ों की बुकिंग का अनुमान है। वेंटो और पोलो सबसे अधिक डिमांड है। -प्रवीन कुमार, सेल्स हेड, फोक्सवॅगन


नवरात्र के दौरान 100 गाडिय़ों की प्री-बुकिंग हुई है, जबकि पूरे नवरात्र में 150-175 फोर व्हीलर डिलीवरी होने की संभावना है। रूटीन में डेली 5-6 गाडिय़ां बिकती हैं, लेकिन फेस्टिव सीजन में डेली 15-20 फोर व्हीलर की डिलीवरी होती है। धनतेरस में भी 100 गाडिय़ां निकलने का अनुमान है। -अतुल गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर, फ्यूचर ऑटो व्हील्स प्रा.लि। पूरे सालभर में गाडिय़ों की सबसे अधिक डिलीवरी नवरात्र और धनतेरस और दीपावली पर ही होती है। नवरात्र पर 144 गाडिय़ों की प्री-बुकिंग हुई है। स्विफ्ट व डिजायर डिमांड में हैं। फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स को डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। कस्टमर्स के लिए स्पेशल अरेंजमेंट्स किए गए हैं। शोरूम को डेकोरेट किया जाएगा।-नवीन तोमर, जीएम (ऑपरेशन), रोहन मोटर्स लि।

Posted By: Inextlive