- प्रमोशन में आरक्षण के हाईकोर्ट के आदेश के तहत की गई कार्रवाई

- एलयू में प्रमोशन में आरक्षण के तहत कर्मचारियों को मिला था लाभ

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी में आरक्षण के तहत प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों को दोबारा से उनके पुराने पद पर वापिस कर दिया गया है। एलयू रजिस्ट्रार अखिलेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को इन सभी कर्मचारियों को आरक्षण के तहत प्रमोशन में मिले लाभ को वापस लेने का ऑर्डर जारी कर दिया। रजिस्ट्रार के इस ऑर्डर के बाद यूनिवर्सिटी के 15 कर्मचारियों को वापस अपनी पुरानी जगह पर वापस आना पड़ा है।

यह कर्मचारी हुए डिमोट

डिमोट किए गए कर्मचारियों में रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात कार्यालय अधीक्षक हरिश्चंद्र को वरिष्ठ सहायक बना दिया गया है। वहीं सहायक अधीक्षक श्याम कुमार को जूनियर सहायक, सीनियर सहायक महेंद्र प्रसाद को जूनियर सहायक और रामजी राम को नैत्यिक लिपिक बना दिया गया। जूनियर सहायक रामधुनी, राम किशन रमेश कुमार, जगदीश कुमार और जय प्रकाश को नैत्यिक लिपिक के पद पर डिमोट कर दिया गया। सीनियर आशुलिपिक राजाराम को जूनियर आशुलिपिक बना दिया गया। एकाउंट ऑफिस में सहायक अधीक्षक अयोध्या प्रसाद को सीनियर सहायक बना दिया गया। वहीं सीनियर सहायक रमेश राम और लालता प्रसाद को जूनियर सहायक बना दिया गया। वहीं जूनियर सहायक विजय कुमार और विजय किशोर को नैत्यिक लिपिक के पद पर डिमोट कर दिया गया।

Posted By: Inextlive