PATNA: मैट्रिक परीक्षा के दौरान दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़े जाने पर राज्यभर में 55 स्टूडेंट्स को जेल भेजा गया है। कदाचार में लिप्त होने के आरोप में 162 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा संपन्न होने के बाद गुरुवार को यह जानकारी दी। सबसे अधिक गया और मधेपुरा में 20-20 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए हैं। जमुई में 17, गोपालगंज में 9, अरवल और कटिहार में 7-7 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निकाले गए हैं। दूसरे परीक्षार्थी की कॉपी लिखने में सबसे अधिक 7 गया में जेल भेजे गए। जहानाबाद में 5, नवादा, मधुबनी और सहरसा में 4-4 व खगडि़या में 6 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Posted By: Inextlive