-100 से अधिक स्कूलों का किया गया था औचक निरीक्षण

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: शिक्षा विभाग ने 18 जिलों के 51 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। विभाग ने इनपर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। शिक्षा विभाग ने जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के नाम जारी निर्देश में कहा है कि मुख्यसचिव दीपक कुमार के निर्देश पर 16 अगस्त को प्रदेश के 100 से अधिक माध्यमिक स्कूलों में औचक निरीक्षण कराया गया था। निरीक्षण के दौरान पटना, अरवल, जमुई, कटिहार, लखीसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णियां, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली सहित अन्य स्कूलों से 51 शिक्षक बगैर सूचना नदारद पाए गए थे।

कार्रवाई करने का आदेश

निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने संबंधित जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल से बगैर बताए गायब रहने वाले शिक्षकों के वेतन से एक दिन के वेतन की कटौती कर लें साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें और फैसले से सरकार को भी अवगत कराएं। यहां बता दें कि यह पहला मौका नहीं है। इसके पूर्व भी मुख्यसचिव ने नौ अगस्त को स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया था जिसमें 124 शिक्षक गायब पाए गए थे। उन शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है और एक दिन के वेतन की कटौती भी की गई थी।

Posted By: Inextlive