-मुजफ्फरपुर में ओवरटेक कर कैश वैन के गार्ड को मारी गोली

-कैश वैन के गार्ड गंभीर स्थिति में प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

र्रून्स्नस्नन्क्त्रक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: लूट की स्कार्पियो में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े अंधाधुंध फाय¨रग कर कैश वैन से 52 लाख रुपए लूट ले गए। इतना ही नहीं, कैश वैन के गार्ड को गोली मारी और उसकी बंदूक भी लेते गए। सरैया थाना के जैतपुर ओपी के मुजफ्फरपुर-छपरा हाईवे पर नया रोड टोल प्लाजा के पास हुई घटना से हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक कारतूस और एक खोखा मिला है। घटनास्थल से कुछ दूर नोटों वाला खाली बक्सा मिला, जबकि करीब दस किलोमीटर दूर तुर्की के छाजन में लावारिस हालत में स्कार्पियो मिली। भगवानपुर की आइजी कॉलोनी स्थित कार्यालय से सुबह सीएमएस (कैश मैनेजमेंट सॉल्यूशन) कंपनी के कर्मचारी बोलेरो में 52 लाख लेकर विभिन्न बैंकों की एटीएम में डालने के लिए निकले। चालक उदय सिंह ने बताया कि पहले सरैया के दोकड़ा एटीएम में कैश डालना था। फिर मोतीपुर और कांटी में पड़ने वाली एटीएम में कैश डालते हुए कार्यालय लौटना था। ऐमा गांव के पास टोल प्लाजा से कुछ कदम पहले स्कार्पियो सवार आधा दर्जन अपराधियों ने 11 बजे ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया।

शीशा तोड़ निकाला बक्सा

जब तक गार्ड कुछ समझ पाते, उसके सिर में गोली मार दी और उसकी बंदूक ले ली। बोलेरो में बैठे रुपए का बक्सा उठाने वाले दो मजदूरों की भी पिटाई कर दी। फिर पीछे का शीशा तोड़ रुपए से भरा बक्सा निकाल सरैया की ओर भाग गए। दस किलोमीटर आगे जाने के बाद स्कार्पियो छोड़ दूसरे वाहन पर सवार होकर निकल भागे। सरैया, जैतपुर, पारू व कांटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Posted By: Inextlive