Bareilly : बीसीबी में भले ही स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की डेट अभी डिक्लेयर नहीं हुई है पर स्टूडेंट लीडर्स ने अपनी धमक दिखानी शुरू कर दी है. एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में छोटे नेताओं में चली आ रही रंजिश थर्सडे को हाथापाई तक पहुंच गई. क्लासेज के दौरान बीबीए के थर्ड व फिफ्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही हेड ऑफ डिपार्टमेंट ने क्लासेज बंद करवा दीं और इंफॉर्मेशन चीफ प्रॉक्टर को दी. डॉ. जोगा सिंह होठी चारों स्टूडेंट को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए.


डिपार्टमेंट के गेट पर मारपीटसुबह करीब 10 बजे बीबीए की क्लासेज चल रही थी। इस दौरान फिफ्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट गौरव कश्यप, इंतजाम उल हक और प्रतीक कुमार सिंघल थर्ड सेमेस्टर की कक्षा में घुस आए। आरोप है कि क्लास में मौजूद थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट अंकुर शर्मा के साथ ये तीनों भिड़ गए। दोनों के साथी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया। इसके बाद करीब 11 बजे अंकुर शर्मा डिपार्टमेंट से बाहर निकल रहा था तभी दोबारा फिफ्थ सेमेस्टर के उन तीन स्टूडेंट्स ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे।एचओडी ने क्लासेज की बंद
हेड ऑफ डिपार्टमेंट ने राजीव मेहरोत्रा ने डिपार्टमेंट की सभी क्लासेज बंद करवा दीं। इसके बाद सछास के स्टूडेंट्स रोहित यादव की अगुआई में क्लासेज शुरू करवाने पहुंचे पर एजओडी ने इसकी इजाजत नहीं दी.  एचओडी राजीव मेहरोत्रा का कहना है कि क्लासेस लड़ाई के चलते बंद नहीं करवाई गई हैं। सेशन के एडमिशन पूरे होने के बाद ही क्लासेस शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि इंप्रूवमेंट एग्जाम के चलते कॉलेज की सभी क्लासेज बंद की गई हैं। इसके बाद ही दोबारा क्लासेस शुरू हो पाएगी। उन्होंने इंफॉर्मेशन भी दी कि इंप्रूवमेंट एग्जाम के दौरान दोपहर 12 से 1 बजे के बीच फिफ्थ सेमेस्टर के एडमिशन लिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive