Meerut: डीएन कॉलेज में गुरुवार को जमकर लाठी डंडे और सरिया चलीं. बाहरी युवकों ने कॉलेज में जमकर तोडफ़ोड़ की और छात्रों को लहूलुहान कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बाहरी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामला दो संप्रदाय के युवकों का होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तहरीर ले ली.


यह था मामला
गुरुवार की दोपहर डीएन कॉलेज की कैंटीन में उस समय भगदड़ मच गई जब छात्र एक दूसरे पर लाठी डंडों से वार कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे कॉलेज अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। जहां मौके से कुछ आरोपी युवक भाग भी निकले। छात्रों ने बताया कि कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर का छात्र भानू अपनी दोस्त एमएससी द्वितीय की छात्रा के साथ कैंटीन में बैठा हुआ था। तभी वहां आए कुछ बाहरी युवकों ने उसकी फ्रेंड को देखना चालू कर दिया.

हो गया बवाल
भानू का आरोप है कि इन युवकों का जब विरोध किया गया तो इन्होंने लाठी डंडे लेकर दर्जनों युवकों को कॉलेज के अंदर बुला लिया। इसके साथ ही भानू के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी युवक का नाम वाल्मीकि वाली गली का रहने वाला वाहिद बताया गया। भानू छात्र संघ कार्यालय में पहुंचा तो वहां भी उसके पीछे मारपीट करते हुए युवक पहुंच गए। वहां जमकर तोडफ़ोड़ की गई.

दोनों ओर से मामला दर्ज
सूचना पर प्राचार्य डा। एसके अग्रवाल और डा। बीएस यादव मौके पर पहुंच गए। इन्होंने पुलिस को फोन करके बुला लिया। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाहरी युवक वाहिद को दबोच लिया। बाहरी युवक मुस्लिम समुदाय और छात्र हिंदू समुदाय के होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई थी। आरोपी युवक वाहिद को थाने ले जाया गया। जहां उसकी ओर से दर्जनों लोग थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने हंगामा किया। दबाव में थानेदार ने दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली.

"बाहरी युवकों ने कॉलेज के छात्र भानू से मारपीट की थी। मारपीट कैंटीन से शुरू होकर छात्र संघ कार्यालय तक पहुंच गई थी। बाहरी युवकों ने कॉलेज के अंदर घुसकर मारपीट की। इनमें एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को दे दिया."
- एसके अग्रवाल, प्राचार्य डीएन कॉलेज

Posted By: Inextlive