- ढौंटियाल से सेंधीखाल आ रहे युवक पर बाघ से किया हमला

- जान बचाने को बाघ से भिड़ा युवक, दबे पांव जंगल में भागा बाघ

KOTDWAR: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढौंटियाल-सेंधीखाल मार्ग पर ढौंटियाल से सेंधीखाल की ओर आ रहे एक बाइक सवार युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए युवक ने घबराए बिना बाघ का डटकर सामना किया और बाघ से भिड़ गया। युवक की हिम्मत और अपने ऊपर हावी होता देख हार मानकर बाघ दबे पांव जंगल की ओर भाग गया। घायल युवक को राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

कुलदीप ने साहस का दिया परिचय

जयहरीखाल विकासखंड के अंतर्गत सिलवाड़ निवासी 35-वर्षीय कुलदीप रावत सैटरडे शाम बाइक पर ढौंटियाल से सेंधीखाल की ओर आ रहा था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। कुलदीप के बाइक से गिरते ही बाघ ने कुलदीप के सिर पर पंजे से वार किया, लेकिन उसके हेलमेट पहने होने के कारण वार विफल रहा। इस बीच खुद को संभालते हुए कुलदीप बाघ से भिड़ गया और उसने बाघ पर जोरदार लात मारी। इसके बाद भी उसने साहस का परिचय देते हुए बाघ का डटकर सामना किया। कुलदीप को अपने ऊपर हावी होता देख बाघ घबराकर दबे पांव जंगल की ओर भाग गया। सड़क किनारे घायलावस्था में पड़े कुलदीप को लेकर मौके से गुजर रहे कुछ लोग सेंधीखाल रेंज कार्यालय में पहुंचे व घटना की सूचना दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरजपाल सिंह नेगी ने बताया कि सूचना देने के बाद भी किसी वनकर्मी ने कुलदीप को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। लिहाजा, ग्रामीण स्वयं ही निजी वाहन से कुलदीप को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लेकर आए। चिकित्सकों ने बताया कि कुलदीप के हाथ में बाघ के दांत के गहरे निशान हैं।

Posted By: Inextlive