Bareilly: सर मेरी भैंस का एबॉर्शन हो गया. सर नियाज की गाय ने हमले की वजह से ऐसा हुआ. इसलिए नियाज को सजा दी जाए. कुछ इसी तरह का अजीबोगरीब मामला वेडनसडे को एसएसपी के पास पहुंचा. पहले तो एसएसपी को भी मामले पर काफी आश्चर्य हुआ लेकिन शिकायतकर्ता की परेशानी देखकर उन्होंने एसओ को मामले में उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया.


6 मई की घटनापूरा मामला सीबीगंज थाने के महेशपुर अटरिया का है। यहां पर रामवीर शर्मा अपनी फैमिली के साथ रहता है। वह डेयरी चलाता है। इसी गांव में रहने वाला नियाज भी मुर्गी पालन व डेयरी का काम करता है। रामवीर का आरोप है कि नियाज अपनी भैंसों व गाय को सुबह दूध निकालने के बाद खुला छोड़ देता है। 6 मई की दोपहर नियाज की गाय ने उसकी 7 माह की प्रेगनेंट भैंस पर सींगों से हमला कर दिया। इससे भैंस के पेट में बच्चे की डेथ हो गई।जान-पहचान की हनक
रामवीर का कहना है कि काफी इलाज के बाद मृत बच्चे को भैंस के पेट से निकाला गया। भैंस काफी बीमार है। जब उसने नियाज से इसकी शिकायत की तो उसने गाली-गलौच की और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में जान-पहचान होने का रौब दिखाया। यही नहीं 8 मई को नियाज के नौकर मो। हुसैन ने गाय को उसके जानवरों के पास छोड़ दिया। गाय ने फिर भैंस को चोटिल कर दिया। रामवीर का आरोप है कि नियाज उसकी डेयरी बंद कराना चाहते हैं। उसके साथ कोई भी अनहोनी कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive