एस एस राजमौली ने जब से बाहुबली के दो पार्ट्स बनाए हैं कई फिल्ममेकर्स भी अब उसी तरह से फिल्में बनाने में लगे हुए हैं। राजमौली की ही तरह राकेश रोशन ने भी अपनी हिट फिल्म 'कृष' सीरीज के लिए एक बाहुबली फॉर्मूला ढूंढा है। लेकिन लगता है कि ये उन पर एसएस राजमौली का एक कर्ज था जिसे वो 'कृष' के जरिए चुकाना चाहते हैं।


features@inext.co.in KANPUR: दरअसल पिछले दिनों राकेश रोशन ने राजमौली को इस बात का धन्यवाद दिया था कि उन्होंने अपनी फिल्म 'बाहुबली' में उनकी फिल्म 'करण-अर्जुन' के एक सीन को दिखाया था। राकेश रोशन ने इस बात का खुलासा भी किया कि एक बार उन्होंने राजमौली का इंटरव्यू देखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने करीब 100 बार 'करण-अर्जुन' देखी है। करण-अर्जुन की कहानी की कॉपीमां का अपने बेटे के लिए तड़पना और ये उम्मीद करना कि एक दिन वो आकर उन्हें मुक्ति दिलाएगा और दुश्मनों का खात्मा करेगा, ये राजमौली के दिमाग में 'करण-अर्जुन' की ही देन हो सकती है। राकेश रोशन ने इसके लिए राजमौली का धन्यवाद भी दिया। कृष 4 का किया अनाउंसमेंट
अब दूसरा पहलू ये है कि काफी समय से ये खबरें आ रही हैं कि राकेश रोशन 'बाहुबली' के दो पाट्र्स की तरह अपनी कृष सीरीज को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस साल जनवरी में जब ऋतिक रोशन ने अपना 44 वां जन्मदिन मनाया तो उनके पापा राकेश रोशन ने उन्हें 'कृष' के चौथे पार्ट की अनाउंसमेंट कर फिल्मी तोहफा दिया था।


ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' के ये 3 पोस्टर टीचर्स डे पर हुए रिलीज बोले, 'अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा''भारत' एक्ट्रेस दिशा पटानी ने ऋतिक से अपने इस रिलेशन का किया खुलासा, देखते रह गए टाइगर

Posted By: Vandana Sharma