सत्यजीत रे भारतीय सिनेमा का एक ऐसा नाम है जो कभी नहीं भुलाया जा सकता है। 2 मई 1921 को कोलकाता में जन्‍में और 23 अप्रैल 1992 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले वाले निर्देशक सत्‍यजीत रे आज भी याद किए जाते हैं। 1950 मे लंदन सत्‍यजीत रे ने वहां कई अंग्रेजी फिल्‍में देखीं। जिसमें वह फिल्‍म ‘बाइस्किल थीफ’ से बेहद प्रभावित हुए और फिल्‍मकार बनने का निश्‍चय कर लिया। इसके बाद उन्‍होंने फिल्मों को नई दिशा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। ऐसे में आज इस खास दिन पर देखें उनकी ये 10 चर्चित फिल्‍में...


पाथेर पांचाली: सत्यजीत रे ने 1955 में फिल्म पाथेर पांचाली बनाई। उनकी यह फिल्म हिट हुई। फिल्म को फ्रांस में होने आयोजित कान फिल्म महोत्सव में बेस्ट ह्यूमन डाक्यूमेंट का विशेष पुरस्कार भी मिला था। महानगर: सत्यजीत रे की फिल्म महानगर भी देखने वाली फिल्म है। 1963 में प्रदर्शित यह उनकी पहली रंगीन फिल्म रही है। गूपी गायन बाघा बायन: 1969 में में आई फिल्म गूपी गायन बाघा बायन भी देखने वाली फिल्म है। यह फिल्म बच्चों की फेवरेट रह चुकी है। पीकू: 1980 में सत्यजीत रे ने फिल्म पीकू का निर्माण किया था। यह फिल्म भी उनकी हिट फिल्मों में से एक रही। कंचनजंघा:


सत्यजीत रे की फिल्म कंचनजंघा अच्छी फिल्म है। ऐसे में इसे भी आप देख सकते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra