एक समय था जब रामानंद सागर की रामायण देखने के लिए लोग टीवी के सामने चिपके रहते थे। एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म मेकर कुणाल कोहली वही दौर वापस लाना चाहते हैं। दरअसल वो रामायण पर फिल्म बनाना चाहते हैं।


features@inext.co.inKANPUR: फना और हम तुम जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर कुणाल कोहली अब नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है रामयुग। इसके जरिए वह रामायण को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। कुणाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'यह सच है कि रामायण हिंदुस्तान की धरोहर है और उसके हर एक किरदार के बारे में और हर एक दृश्य के बारे में लोग जानते हैं। सभी चेहरे होगें नए
हमारी रामयुग में एक नया टेक दिखाया जाएगा। एक अलग दृष्टिकोण दिखाया जाएगा।' इस फिल्म के लेखक कमलेश पांडे ने कहा, 'रामायण के हर किरदार और उसकी कहानी हर जेनरेशन को जानना चाहिए।' कुणाल ने ये भी कहा है कि इस फिल्म से वह सारे नए चेहरों को लॉन्च करेंगे। उनकी फिल्म के राम और सीता के चेहरे नए होंगे और क्योंकि यह बेहद अलग होगी। इसलिए बना रहे रामायण


इससे पहले भी कई बार रामायण को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जा चुका है। सबसे पहली रामायण जो घर-घर लोग देख करते थे वो रामानंद सागर की रामायण थी। उसके टीवी पर  ब्राडकास्ट होते ही लोग फूल-मालाएं चढा़ने लगते थे। उस रामायण ने लोगों के मन में राम के नाम की एक छवी बना दी थी। अब एक बार फिर उसी छवी को निखारने के लिए कुणाल ये नई रामायण बनाने में लगे हैं।प्रियंका चोपडा़ ने निक जोनस संग सगाई कर रिश्ते पर लगाई मुहर, यहां देखें अंदर की तस्वीरेंसलमान खान के घर जल्द बहू बन आएंगी जॉर्जिया, अरबाज करने जा रहे शादी का ऐलान

Posted By: Vandana Sharma