साहित्य संगीत कला और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में दुनिया से दूर रहकर भी अपनी मौजूदगी जताने वाले कवि गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर का आज जन्‍म दिन है. नोबेल पुस्‍कार से सम्‍मानित रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्‍म 7 मई 1861 को कलकत्‍ता में हुआ था. करीब 80 साल की उम्र में इन्‍होंने 7 अगस्‍त 1941 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी इस जीवन यात्रा में साहित्य संगीत कला और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया. इनकी कृतियां सिर्फ भारत में ही नहीं बल्‍िक दूसरे देशों तक मशहूर हुई. इनकी कृतियां इतनी प्रभावशाली रहीं कि उन पर कई फिल्‍म कारों ने फिल्‍में भी बनाईं आइए जानें रवीन्द्रनाथ टैगोर की कृतियों पर बनी कुछ खास फिल्‍में...


मिलन: वर्ष 1945-46 में मशहूर निर्देशक नितिन बोस ने गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर के नौका डूबी उपन्यास पर फिल्म मिलन बनाई थी. इस फिल्म में अभिनेता दिलीप कुमार ने काम किया. यह दिलीप कुमार की भूमिका वाली पहली हिट फिल्म रही.उपहार:रवीन्द्र नाथ टैगोर की रचना समाप्ित पर भी फिल्म बनी है. 1971 में रॉय सुधेंदु ने इस पर बनी फिल्म उपहार का निर्देशन किया था. इस फिल्म में अभिनेत्री जया बच्चन मुख्य भूमिका में रहीं. रवीन्द्र नाथ टैगोर की इस रचना मे रिश्ते की खूबसूरती और गहराई पर फोकस किया है.चार अध्याय:
रवींद्रनाथ के उपन्यास 'चार अध्याय' पर 1997 में फिल्म चार अध्याय बन चुकी है. इस उपन्यास में ब्रिटिश राज के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह की कमजोरी का बारीकी से जिक्र किया गया है. नंदिनी घोसाल और सुमंत चटटोपाध्याय अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन कुमार साहनी ने हिंदी में किया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh