Varanasi: सोमवार को शहर की सडक़ों पर डायन टहली. कभी उसने घाटों का मजा लूटा तो कभी मंदिरों में मत्था भी टेका. आप सोच रहे होंगे कि डायन और मंदिर में वो कैसे? पढि़ए एक रिपोर्ट...


शहर में दिन भर टहलती रही ‘डायन’अरे भाई हम यहां किसी ओरिजनल डायन की नहीं बल्कि एकता कपूर और विशाल भारद्वाज की आने वाली नई फिल्म ‘एक थी डायन’ के किरदारों की बात कर रहे हैं। सोमवार को ‘एक थी डायन’ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और फिल्म की एक्ट्रेस कोंकणा सेन और कल्कि कोचलीन फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर में थी। फिल्म की पूरी टीम सिटी में तो टहली ही साथ में बनारस क्लब में अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन भी किया।दरबार में टेका मत्था


सोमवार को सिटी में आने के बाद फिल्म की टीम दोपहर में बनारस क्लब पहुंची। जहां प्रेस के बातचीत करने के बाद एकता, कोंकणा और कल्कि सिटी में टहलने के लिए निकल गई। इस दौरान टीम के मेम्बर्स रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम मठ पहुंचे। जहां दर्शन करने के बाद टीम ने काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद सभी घाट भी गईं।ये सब तो मुझे ही डायन समझ कर घूर रहे हैं!!!ना बाबा! मैं कैसे हो सकती हूं डायन, मैंने तो फिल्म बनाई है

Please आप फोन काटिए, एक बार कह दिया ना कि मैं डायन का रोल नहीं कर रही हूंडायन! डायन!! डायन!!! लोगों ने एकदम पका दिया चलो कुछ तो कूल है बनारस की मशहूर ठंडाईभई! सब यहीं बता दूंगी तो आप थियेटर में क्या देखेंगे कौन डायन है? यही तो सस्पेंस है फिल्म काफिल्म की सीडी और टीशर्ट से प्रमोशनशाम को फिल्म प्रमोशन टीम वापस बनारस क्लब लौटी जहां दोनों एक्ट्रेस ने क्लब मेम्बर्स के साथ फिल्म को लेकर एक गेम खेला। गेम खेलने के बाद एकता, कोंकणा और कल्कि ने स्टेज से फिल्म की टीशर्ट और सीडीज को भीड़ में फेंककर प्रमोशन किया।Report by: gopal.mishra@inext.co.inPics by: anchal.agrawal@inext.co.in

Posted By: Inextlive