DEHRADUN : 40वीं जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड फाइनल में दावेदारी नहीं कर सकेगा. संडे को ऑर्गनाइज हुए जूनियर ग्रुप की ब्वॉयज कैटेगरी के सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने उत्तराखंड को सीधे सेट्स में 3-0 से मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साईं टीम ने भी राजस्थान को 3-0 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. गल्र्स कैटेगरी में हरियाणा और केरल ने टीम ने फाइनल में इंट्री की वहीं दोनों कैटेगरीज की टीम्स के बीच फाइनल मैच आज खेला जाएगा.


कांटे का रहा मुकाबलापवेलियन ग्राउंड में चल रही जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मंडे को मेजबान उत्तराखंड व तमिलनाडु के बीच फस्र्ट सेमीफाइनल खेला गया। तमिलनाडु के बेहतरीन ब्लॉक्स और स्मैशेज के सामने स्टेट टीम ढेर हो गई। तमिलनाडु ने फस्र्ट सेट अपने नाम किया। सेकेंड सेट में बेहतरीन स्टार्टअप के साथ उत्तराखंड टीम ने लीड ली, लेकिन तमिलनाडु ने वापसी करते हुए सेकेंड सेट भी जीत कर अपने नाम कर लिया। थर्ड सेट में उत्तराखंड की टीम लगातार अंक गंवाती रही और तमिलनाडु ने थर्ड सेट को 25-16, 25-17 और 25-12 से जीतकर फाइनल में एंट्री का टिकट पाया। सेकेंड सेमीफाइनल में साईं ने राजस्थान को कड़े मुकाबले के बाद 25-23, 25-19 और 25-23 से मात दे दी।हरियाणा व केरल खेलेंगे फाइनल
गल्र्स कैटेगरी में फस्र्ट सेमीफाइनल में हरियाणा और तमिलनाडु के बीच खेला गया। अपने बेहतरीन ब्लॉक्स और लिफ्ट्स के जरिए हरियाणा टीम ने तमिलनाडु टीम को सीधे सेट्स में 25-21, 25-18 व 25-14 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। सेकेंड सेमीफाइनल में केरल ने महाराष्ट्र को 25-21, 25-23 व 25-16 से हराकर खिताबी दस्तक दी।

Posted By: Inextlive