पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बताया दोषी नंबर 1. गौरतलब है कि सीबीआई ने पारेख और आदित्‍य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला के खिलाफ कोल आवंटन मामले में एफआईआर दर्ज की है.


आप निर्दोष तो में भी निर्दोषअगर में दोषी हूं तो पीएम भी दोषी हैं और अगर पीएम निर्दोष हैं तो में भी निर्दोष हूं, ऐसा कहना है हमारे देश के पर्व कोयला सचिव पीसी पारेख का. उन्होंने कहा है की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दोषी नंबर 1 बनाना चाहिए. खुली पारेख की जुबानपारेख के खिलाफ कल जब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की उसके बाद उन्होंने अपनी जुबान खोलनी शुरू की और बोले की तालाबारी खदान हिंडाल्को को एलॉट करने में अगर कोई साजिश हुई है तो उसके जिम्मेदार प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह की है क्योंकि उन्होंने ही पहले एलॉटमेंट की मंजूरी दी थी इसलिए पहले एफआईआर उन पर दर्ज होनी चाहिए. सीबीआई को सजेशन
पारेख ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सीबीआई को साजिश की बू आ रही है तो वह पहले पीएम को आरोपी बनाए क्योंकि वह ही नंबर 1 दोषी हैं.

Posted By: Subhesh Sharma