- बैरागीवाला स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान के गोदाम में लगी आग

- दो फायर सेंटर की पांच गाडि़यों ने मुश्किल से पाया आग पर काबू

देहरादून : मंगलवार को बैरागीवाला में इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान के गोदाम व मकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान राख हो गया. इस दौरान बिल्डिंग के बाहर खड़े एक स्कूटर और बाइक पर भी आग लग गई. गोदाम में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. सेलाकुई व डाकपत्थर फायर सेंटर से 5 गाडि़यां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका.

आग बुझाने में लगे 4 घंटे

जसवंत सिंह पुत्र बलवीर सिंह का बैरागीवाला में मकान है, मकान के बगल में इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान का गोदाम बनाया गया था. जिसमें, सोमवार दोपहर करीब एक बजे शॉर्ट सर्किट हो गया. जलते तार नीचे खड़ी बाइक की टंकी पर जा गिरे, बाइक जलने पर पेट्रोल की वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया, आग से एक स्कूटर भी जल उठा. इसके बाद आग पूरे गोदाम में फैल गई. वहां रखा इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान धू-धूकर जलने लगा. गोदाम के भीतर काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. गोदाम के अंदर आग बुझाने के उपकरण भी नहीं थे. सूचना मिलने पर सेलाकुई व डाकपत्थर अग्निशमन केंद्रों से पांच गाडि़यां मौके पर पहुंची. आग को फैलने से रोकने के प्रयास किए गए, लेकिन इसी दौरान गोदाम ओनर का मकान भी आग की चपेट में आ गया. गोदाम और मकान का सामान पूरी तरह राख हो गया. शाम पांच बजे तक फायर की टीम आग बुझाने में लगी रहीं. सूचना मिलने पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार प्रकाश शाह भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. एसडीएम ने बताया कि आग से 50 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही गई है. जिस गोदाम में आग लगी, उसके ओनर के पास न गोदाम चलाने की एनओसी थी और न ही फायर फाइटिंग सिस्टम.

Posted By: Ravi Pal