चीन के एक होटल में शनिवार की सबह भीषण आग लग गई है।

बीजिंग (रॉयटर्स)। चीन के हार्बिन शहर में स्थित होटल हॉट स्प्रिंग्स में शनिवार की सबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 घायल हो गए हैं। चीनी सरकार ने ट्विटर के जरिये बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। चीनी मीडिया के अनुसार, आग होटल के चौथे फ्लोर पर सुबह 4:36 में लगी और लगभग तीन घंटे के बाद उसे बुझाया गया। चीनी मीडिया ने आग लगने की कई तस्वीरें भी जारी की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव कार्य जारी है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।   
आग से सुरक्षा के लिए नया तकनीक
बिल्डिंगों में सुरक्षा नियमों को विकसित करने के लिए चीन का एक बड़ा रिकॉर्ड है। पिछले साल नवंबर में बीजिंग के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई थी, जिसमें झुलसकर 19 लोग मारे गए थे। इसक बाद चीनी सरकार ने 40 दिनों का एक खास ऑपरेशन चलाया, जिसके तहत सभी इमारतों को आग से सुरक्षित रखने के लिए एक नए तकनीक से जोड़ा गया था।

मुंबई के क्रिस्टल टावर में लगी भीषण आग, क्रेन के जरिए फंसे लोग निकाले रहे बाहर

बाइक सवारों ने रेस्टोरेंट में लगाई आग, सीसीटीवी में दर्ज हुई कारस्तानी

Posted By: Mukul Kumar