बॉक्स-1

02 बजे रात घर में लगी आग

06 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान

173 आग लगने घटनाएं हुई जनवरी से अब तक शहर में

03 घटना आग लगने की हुई मई माह के छह तारीख तक

बॉक्स-2

नहीं थम रहा आग का सिलसिला

-धूमनगंज में चाउमीन फैक्ट्री में लगी शॉर्ट सर्किट से भीषण आग

-पुलिस लाइंस के पास पेंट गोदाम में भी शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

-जार्जटाउन चौकी के पास स्थित किराने की दुकान भी हो गई थी राख

-चौक स्थित फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी थी

-शॉर्ट सर्किट से कीडगंज स्थित लकड़ी की दुकान में लगी थी आग

-पत्रिका चौराहे के पास शीट कवर बनाने वाले गोदाम में भी शॉर्ट सर्किट से ही लगी थी आग

-कंपनी बाग के पास एसी गोदाम में भी आग की वजह शॉर्ट सर्किट ही थी

-कर्नलगंज के एलनगंज में है प्रोफेसर का घर, शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

PRAYAGRAJ: कर्नलगंज के एलनगंज निवासी प्रोफेसर अशोक कुमार पांडेय के घर बुधवार रात आग लग गई. अशोक कुमार पांडेय इसीसी में मैथ के प्रोफेसर हैं. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान जब तक आग पर काबू पाते, सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना में पांच से छह लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

पांच से छह लाख का नुकसान

एलनगंज निवासी अशोक कुमार मकान के फ‌र्स्ट फ्लोर पर रहते थे. बताते हैं कि ऊपर बने कमरों को उन्होंने किराए पर उठा रखा है. बुधवार रात करीब दो बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. आग की लपटों को देख मोहल्ले में दहशत फैल गई. सभी भागकर सड़क पर आ गए. लोगों ने खबर फायर ब्रिगेड को दी. जबतक फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचते अंदर रखा छोटा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इससे आग और भड़क गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. तब तक उनके घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था.

Posted By: Vijay Pandey