RANCHI: भाजपा महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष मो मोहसीन की हार्डवेयर दुकान में कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार देर रात आग लगा दी। इसकी जानकारी मोहसिन के परिवार वालों को नहीं हो पाई, जिसकी वजह से दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस आग से दस लाख रुपए से अधिक की संपत्ति नुकसान का दावा किया गया है। मोहम्मद मोहसिन के अनुसार यहां से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर गोंदा थाना है। वीआईपी इलाका होने के कारण अक्सर पुलिस का मूवमेंट इस इलाके में जारी रहता है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

पहले की चोरी

मोहम्मद मोहसिन के इस हार्डवेयर दुकान में इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। इस बार भी आग लगने से पहले दुकान में चोरी की गई है। दुकान के पिछले वाले हिस्से में दीवार तोड़ने के कई औजार पाए गए हैं। साथ ही दुकान के पिछले हिस्से में अपराधियों द्वारा बड़ा सा छेद भी किया गया है। अपराधी उसी क्षेत्र के सहायता से दुकान के अंदर घुसे थे और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान में आग लगा दी। मो मोहसिन ने बताया कि किसी राहगीर ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें भी फोन करके मामले की जानकारी दी गई।

Posted By: Inextlive