- धूलकोट, मुकुंद विहार के पास जंगल में लगी आग

- जीवनगढ़ में झाडि़यों में लगी आग ने गत्ता फैक्टरी को लिया चपेट में

देहरादून, ट्यूजडे को सहसपुर, विकासनगर के तीन इलाकों में आग लग गई. सहसपुर क्षेत्र में धूलकोट के जंगल, शंकरपुर के मुकुंद विहार आबादी के पास के जंगल व जीवनगढ़ में एक गत्ता फैक्टरी में आग की घटना सामने आई. तीनों क्षेत्रों में आग बुझाने के लिए सेलाकुई व डाकपत्थर से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड की हुई जमकर परेड

ट्यूजडे सुबह सवा 8 बजे धूलकोट के जंगल में आग लगने की सूचना पर सेलाकुई अग्निशमन केंद्र से टीम मौके पर पहुंची, करीब सवा नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया. धूलकोट के जंगल में हाईवे किनारे आग लगी थी. आग लगातार विकराल रूप धारण कर रही थी. जिस पर दो गाडि़यों के जरिए काबू पाया गया. वहीं, ट्यूजडे को ही सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर के मुकुंद विहार के पास जंगल में भीषण आग लग गयी, आबादी की ओर बढ़ती आग को देखकर लोगों ने सेलाकुई अग्निशमन केंद्र को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मौके पर पहुंची. दोपहर करीब एक बजे लगी आग पर काबू पाने में 4 घंटे लग गए. हालांकि, आबादी इलाके में आग फैलने से बच गई. जीवनगढ़ इलाके में भी एक गत्ता फैक्टरी के पास झाडि़यों में आग लग गई. गर्मी ज्यादा होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. आग ने थोड़ी देर में ही गत्ता फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड तीनों मामलों में नुकसान का आकलन करने में जुट गई है.

Posted By: Ravi Pal