ढाबा संचालक की लापरावाही से हुआ हादसा

लोगों ने आग पर पाया काबू, करंट फैलने का बना डर

आगरा। थाना सदर स्थित ईदगाह चौराहे पर उस समय भगदड़ मच गई जब ढाबे पर यूज होने आए लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली। ढाबा संचालक आग देख भाग निकला। किसी तरह पब्लिक ने आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर फायर स्टेशन की दमकल पहुंच गई।

भरवा कर लाया था सिलेंडर

पुलिस के मुताबिक ढाबा संचालक भरत रात नौ बजे करीब सिलेंडर भरवा कर लाया था। उसे बराबर के दुकानदार ने टोका भी था कि सिलेंडर लीक कर रहा है उसमें से स्मेल आ रही है। इसके बाद भी वह नहीं माना। ढाबे पर उस दौरान कई ग्राहक बैठे थे। जैसे ही उसने सिलेंडर वहां पर रखा वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग प्रेशर के साथ निकल रही थी। आग देख कर ढाबा संचालक मौके से भाग निकला।

दमकल ने पाया आग पर काबू

संचालक के भागते ही ढाबे पर अफरा-तफरी मच गई। खाना खाने बैठे ग्राहकों में चीख-पुकार मच गई। वहां पर भगदड़ मच गई। लोगों ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी। लोगों ने सिलेंडर की आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग ने बिजली की लाइन को भी चपेट में ले लिया। मौके पर करंट फैलने की दहशत बन गई। सूचना पर कैंट चौकी इंचार्ज गौरव कुमार पहुंच गए। इसी के बाद दमकल मौके पर पहुंची। लाइट कटवा कर आग पर काबू पाया गया।

Posted By: Inextlive