कहा जा रहा है कि secretariat की आग में Adarsh Housing Society scam की फाइलें जल कर राख हो गयी हैं.


इंडिया की इकोनॉमिक कैपिटल मुंबई की मंत्रालय बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर भीषण आग लग गई है। इसी बिल्डिंग में state secretariat का ऑफिस भी है.अभी तक किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन  करीब 10 से 20 लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने के चांसेज हैं।र्सोसेज के अकॉर्डिंग एनसीपी कोटे के मिनिस्टर बबनराव पाचुपते के ऑफ़िस में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी हुई हैं। तीन एंबुलेंस भी मौजूद है। जैसे ही आग लगी महाराष्ट्र के चीफ सक्रेट्री ने फौरन बिल्डिंग खाली करने का ऑर्डर दे दिया था। बाद में आग फैल कर सिक्स्थ फ्लोर पर चीफ मिनिस्टर के ऑफिस तक पहुंच गयी।
सेकेटेरियट की तरफ जाने वाली रोडस को सील कर दिया गया है और आसपास की बिल्डिंग्स को भी खाली करा लिया गया। इसी दौरान ऐसी न्यूज भी आई की सेकेटेरियट में मौजूद आर्दश हाउसिंग स्कैम की फाइल्स इस एक्सीडेंट में जल कर राख हो गयीं। लेकिन सीबीआई ने इस न्यूज को कंडम करते हुए क्लियर किया की वे सारी फाइल्स और एविडेंस उनके पास सेफ हैं।

Posted By: Inextlive