पुरानी पोस्टमार्टम वाली बिल्डिंग में लगी आग

15-20 साल पुराने कागज और फाइलें जलीं

Meerut। मेडिकल कॉलेज में बनी पुराने पोस्टमार्टम हाउस बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रशासन ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यों से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एस.के गर्ग ने बताया कि आग के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

जले रिकार्ड आैर फर्नीचर

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एसके गर्ग ने बताया कि कैंपस में बनी बिल्डिंग काफी पुरानी है। यहां मरीजों का पुराना रिकार्ड और फाइलें रखी हुई थी। इसके अलावा पुराना फर्नीचर भी यही रखा था, जिसकी वजह से आगज्यादा भड़की। हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई।

Posted By: Inextlive