CHAIBASA: चलती गाड़ी में अचानक आग लगने से गाड़ी समेत लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। बुधवार को 11 बजे जमशेदपुर से स्टील पलंग, कुर्सी, सोफा, पलाई आदि बेचने का सामान लेकर बड़ाजामदा जा रही छोटा हाथी वाहन जैसे ही बाईपास के पास पहुंचा लोगों ने देखा की वाहन के पीछे से धुंआ निकल रहा है। इसके बाद लोगों ने चालक को हाथ दिखा कर गाड़ी रोकने के लिए कहा। चालक ने बाईपास से थोड़ा दूर में वाहन को रोककर उतर गया। इतने में आसपास पानी नहीं होने की वजह से आग को बुझाने का कोई उपाय नहीं किया जा सका। धीरे-धीरे पूरे डाला में रखे सामानों पर आग फैल गई।

तबतक हो चुकी थी देर

इसके बाद बिना चालक के खुद ही गाड़ी स्ट्राट होकर आगे बढ़ा और एक ट्रेलर को धक्का मार कर बगल के खेत में उतर गया। तब तक आग तेजी से फैल चुका था। स्थानीय लोगों ने होटल से पानी लाकर आग को बुझाने में मदद किये, लेकिन उस दौरान काफी देर हो चुका था। गाड़ी में रखा सभी समान जल कर खाक हो चुका था। गाड़ी भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गई। चालक चन्द्रमोहन ने बताया कि जमशेदपुर से दुकान का सामान लेकर बड़ाजामदा जा रहे थे, किस प्रकार आग गाड़ी में लगी पता नहीं चला। लोगों ने आवाज देकर गाड़ी रुकवाई तब आग की जानकारी हुई है। इसमें लगभग 2 लाख से अधिक का सामान लदा हुआ था। घटना की जानकारी दुकान मालिक व गाड़ी मालिक को फोन से दे चुके हैं।

Posted By: Inextlive