-दोपहर के वक्त जार्जटाउन में डॉक्टर के चैंबर व रात में पानदरीबा स्थित मकान में लगी आग

PRAYAGRAJ: शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग देख लोग सन्नाटे में आ गए. दोपहर के समय जार्जटाउन एरिया स्थित केपी कॉलेज के सामने स्थित अस्पताल के अंदर डॉक्टर के चैंबर में आग लग गई. आग विकराल रूप अख्तियार करती इसके पहले ही उसे बुझा लिया गया. उधर रात करीब साढ़े नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के पानदरीबा स्थित एक मकान में आग लग गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया.

नहीं हुआ बड़ा नुकसान

शहर स्थित केपी कॉलेज के सामने डॉ. रेखा श्रीवास्तव का अस्पताल है. बताते हैं कि दोपहर के समय उनके चैंबर में लगी एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग उग्र होती इसके पहले ही लोगों ने उसे बुझा लिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे तो आग बुझाई जा चुकी थी. रेखा मकान के प्रथम फ्लोर पर परिवार के साथ रहती हैं. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनका अस्पताल है. इसी तरह रात करीब साढ़े नौ बजे पानदरीबा निवासी संजय कुमार के मकान में शार्टसर्किट से आग लग गई. आग की खबर मिलते ही चौकी इंचार्ज घंटाघर व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे. आग उग्र होती इसके पहले जवानों ने आग बुझा लिया. घटना में करीब दो लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

Posted By: Vijay Pandey