छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच निवासी अजय ओझा के घर का सारा सामान शॉट सर्किट के कारण जलकर खाक हो गया। इसमें घर में रखे लाखों रुपए के सामान जल गए। जिस समय घर में आग लगी, अजय घर को आगे से लॉक कर बाजार गए हुए थे। वही उनकी पत्नी घर के पीछे बागान में बैठी थी। एकाएक घर से धुंआ उठता देख पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और पिछले दरवाजे से घर में प्रवेश कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लोगों ने बाल्टी के माध्यम से आग पर कुछ हद तक काबू पाया। बाद में दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया। घटना बुधवार शाम सात बजे की है। इससे पहले की लोग आग को बुझा पाते घर में रखे करीब दस लाख रुपये के सामान जल कर स्वाहा हो गये। इसमें एसी, कूलर, जेवरात, पंखे, कपडे़ समेत अन्य सामान शामिल थे। लोगों ने घर के आगे रखे अजय के बोलेरो गाड़ी को धक्का मारकर हटाया। घटना की सूचना पर बागबेड़ा पुलिस, जिप सदस्य किशोर यादव, सुनील गुप्ता समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ने बताया कि अजय की बेटी की शादी को लेकर गहने, कपडे़ समेत अन्य सामान की खरीददारी किए थे। आग में सारे सामान जलकर स्वाहा हो गए।

Posted By: Inextlive