1:30 बजे दोपहर में बिल्डिंग में आग लगने से लोग अफरा-तफरी में रहे। वहीं 2:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका...


BAREILLY: डीडीपुरम की एकता नगर कॉलोनी स्थित एसएसडी प्लाजा में वेडनसडे दोपहर आग ने जमकर तांडव मचाया. एसी फटने से प्लाजा के सेकंड और थर्ड फ्लोर में लगी आग ने चंद मिनट में ही विकराल रूप धारण कर लिया था. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग की छत पर फंसे तीन युवकों को किसी तरह बचाया. आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को एक घंटा से अधिक का समय लग गया. इस दौरान वहां सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.करना पड़ा रोड ब्लॉक


डीडीपुरम के पटेल नगर निवासी सुनील खत्री के एसएसडी प्लाजा के सेकंड फ्लोर पर ब्रेवरी कॉफी एंड टी कैफे में दोपहर को कुछ कस्टमर्स बैठे थे. कैफे के ओनर के मुताबिक करीब डेढ़ बजे अचानक एसी कीइनडोर यूनिट में तेज धमाका हुआ और आग भड़क उठी. जब तक वहां मौजूद स्टॉफ और कस्टमर्स कुछ समझ पाते आग तेजी से फैलने लगी. कैफे में बैठे सभी लोग तेजी से वहां से निकलकर नीचे आ गए. बेसमेंट के दुकानदार भी घबराकर बाहर आ गए. इसी दौरान बिल्डिंग में हो रहे तेज धमाकों ने लोगों को दहला दिया. बिल्डिंग के चारों ओर लगा शीशा चिटककर नीचे गिर रहा था.लोग भाग कर पहुंचे छत पर

थोड़ी ही देर में आग ने थर्ड फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग में खुद को फंसता देखकर यहां बने जिम के ओनर अनमोल गुप्ता, ट्रेनर अभय और जतिन मदद के लिए चिल्लाने लगे. यह भयानक मंजर देखकर किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. इतने में जिम में फंसे तीनों लोग भाग कर बिल्डिंग की छत पर पहुंच गए. इसके बाद फायर कर्मियों ने आग बुझाने और वहां फंसे तीनों लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. सूचना मिलने पर प्लाजा के मालिक भी मौके पर पहुंच गए.टीम भी पहुंची टेरिस परआग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की छह गाडि़यों को मौके पर बुलाना पड़ा. बिल्डिंग की आग बुझाने के बाद उसमें घुसने के एकमात्र रास्ते की आग को शांत किया गया. इसके बाद टीम टेरिस तक पहुंची और सकुशल तीनों लोगों को नीचे उतार लाई. करीब 2:20 बजे तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग से कैफे, जिम समेत अन्य दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गई. इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ मोबाइल में आग के भयानक मंजर को कैद करने में जुटे थे.फायर विभाग की एनओसी भी नहीं

फायर विभाग के अनुसार एसएसडी प्लाजा को अभी एनओसी नहीं मिली है. हालांकि विभाग ने अभी इस बिल्डिंग का निरीक्षण भी नहीं किया है.फायर सेफ्टी के नहीं थे इंतजामशहर के पॉश एरिया में बने इस प्लाजा में रोजाना सैकड़ों लोग आते है, लेकिन हैरत की बात यह है कि इस बिल्डिंग में आग के बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं थे.- बिल्डिंग में एक भी फायर एक्सटिंग्यूशर नहीं लगा था.- हाईड्रेंट और संक्शन पाइप भी नहीं थे. इस वजह से धुएं और हीट के बाहर नहीं निकल पाई. .- अंदर जाने का एक ही रास्ता. इमरेजेंसी एक्जिट ही नहीं था.

Posted By: Radhika Lala