इलेक्ट्रिकल शोरूम में भीषण आग एक की मौहथौड़े से दीवार तोड़कर फायर कर्मियों ने चार लोगों को किया रेस्क्यूशोरूम में रखा लाखों की कीमत का माल जलकर हुआ खाक


Lucknow: अमीनाबाद के लाटूश रोड पर बुधवार मॉर्निंग एक इलेक्ट्रिकल इक्पिमेंट्स शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने फस्र्ट फ्लोर में बने गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से उठा धुआं बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर में भर गया, जिससे वहां रहने वाले शोरूम मालिक की फैमिली फंस गई। इन्फॉर्मेशन मिलने पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घर में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक शोरूम मालिक की डेथ हो गई.
अमीनाबाद के लाटूश रोड पर राजकुमार जायसवाल का संजय इलेक्ट्रिकल्स नाम से इलेक्टिक इक्विपमेंट्स का शोरूम है। राजकुमार बीती रात रोज की तरह शोरूम बंद कर सेकेन्ड फ्लोर पर अपने घर चले गए। बुधवार मॉर्निंग करीब साढ़े तीन बजे बिजली की आवाजाही से अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई।
गोदाम को भी लिया चपेट में
शोरूम में उठ रही आग की लपटों ने देखते ही देखते शोरूम के फस्र्ट फ्लोर पर बने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में इक्विपमेंट्स के गत्ते जमा थे, जो धू-धू कर जलने लगे। एयर वेंटीलेशन का कोई रास्ता न होने के कारण धुआं दूसरी मंजिल पर राजकुमार के घर में इकट्ठा होने लगा। धुआं इकट्ठा होने से वहां सो रहे राजकुमार, उनकी वाइफ मीना, बेटे संजय, बहू नेहा और ग्रैण्ड सन सोमिल का दम घुटने लगा।
हथौड़े से दीवार तोड़कर किया रेस्क्यू
पड़ोस की छत पर सो रहे लकी जूस बार के नौकरों ने फोन कर अपने मालिक विकास व राकेश महेन्द्रू तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम को घटना की इन्फॉर्मेशन दी। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने पहले घर के भीतर फंसे राजकुमार व उनकी फैमिली को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की, लेकिन भीतर ज्यादा धुआं होने के कारण वे लोग भीतर दाखिल नहीं हो सके। धुएं के गुबार के आगे हार मान चुके फायर मैन्स ने हथौड़े से दीवार को तोड़ कर रास्ता बनाया और लोगों को रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक राजकुमार की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। इसके बाद गोदाम की आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी से गोदाम की दीवार को तोड़ा गया।
पांच वॉटर कैनन ने पाया आग पर काबू
सुबह साढ़े चार बजे पहुंची पांच वाटर कैनन ने करीब चार घण्टे तक पानी की बौछार फेंककर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम और शोरूम में रखा लाखों की कीमत का माल जलकर खाक हो चुका था। इसके अलावा राजकुमार के घर में इकट्ठा हुए धुएं से सभी दीवारें काली पड़ गईं।
पुलिस चलाएगी अवेयरनेस कैम्पेन
घरों में आग से होने वाले जानमाल के नुकसान को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सिटिजन्स को अवेयर करने की ठान ली है। इसी के मद्देनजर पुलिस अवेयरनेस कैम्पेन चलाकर लोगों को आग से निपटने के तरीके बताने की तैयारी कर रही है।
हजरतगंज सर्किल से शुरू होगा कैम्पेन
सीओ हजरतगंज दिनेश यादव ने बताया कि रिसर्च के दौरान पता चला कि घरों में लगने वाली आग के पीछे कहीं न कहीं किचन में बरती गई लापरवाही एक कारण होता है। किचन में लेडीज के काम करने के दौरान बरती जाने वाली छोटी-छोटी लापरवाही से आग की बड़ी घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसी को देखते हुए पब्लिक को अवेयर करने के लिये पुलिस ने एक पम्पलेट छपवाया है जिसमें किचन को आग से सुरक्षित रखने के लिये आसान तरीके बताए गए हैं।
बड़े नुकसान से बचाएंगे आसान तरीके
इस पम्पलेट में बताया गया है कि किचन को हवादार होना चाहिये। दरवाजे, खिड़कियों, अलमारियों के दरवाजे फायरप्रूफ होने चाहिये। एलपीजी सिलेण्डर में आईएसआई मार्क का रबर पाइप लगाना चाहिये। इसमें सिटिजन्स से अपील की गई है कि वे अपनी किचन में कम से कम एक क्यूबिक फीट बालू रखें। आग लगने की सूरत में इसकी मदद से फौरन आग पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

Posted By: Inextlive