बांग्लादेश की राजधानी ढाका के निकट एक कपड़े की फ़ैक्टरी में लगी आग में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है.


पुलिस अधिकारी आमिर हुसैन ने डेली स्टार को बताया, "अभी तक हमने फ़ैक्टरी से नौ शव बरामद कर लिए हैं."गाज़ीपुर इलाक़े में स्थित इस फ़ैक्टरी में मंगलवार देर रात आग लगी.स्थानीय मीडिया का कहना है कि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं.मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.घटनाएँइस साल अप्रैल में ढाका के निकट एक गारमेंट फ़ैक्टरी में लगी आग में 1100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.पिछले साल नवंबर में अशुलिया ज़िले में एक कपड़ा फ़ैक्टरी में लगी आग में 112 मज़दूर मारे गए थे.बांग्लादेश से होने वाले निर्यात का तीन चौथाई कपड़े का निर्यात है.इस साल जुलाई में ही कई अंतरराष्ट्रीय रिटेलर्स कंपनियों ने एक योजना पर सहमति जताई थी, जिसके तहत फ़ैक्टरियों का निरीक्षण करना तय किया गया था.

Posted By: Subhesh Sharma